‘बाबासाहेब को हराने के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी’
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘कांग्रेस में कोई भी ऐसा नहीं है जो राहुल गांधी को समझा सके। लोगों को राहुल गांधी को बताना चाहिए कि उनके हाथ में बीआर अंबेडकर की तस्वीर और संविधान की प्रतियां अच्छी नहीं लगती हैं। पंडित नेहरू के समय से लेकर आज तक – कांग्रेस ने संविधान का अपमान किया है। उन्होंने बीआर अंबेडकर को प्रताड़ित किया। मैंने महाराष्ट्र में सभी को यह बात बताई कि 1951 में जब बाबासाहेब ने कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था, तो वे लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे और एक बार फिर सांसद बनना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस बाबासाहेब अंबेडकर को चुनाव में हराने के मिशन मोड पर थी और फिर उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी ने साजिश रची और बाबासाहेब को हराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी। उन्होंने ऐसा क्यों किया?