scriptEarthquake: आधी रात को अचानक डोलने लगी UP-बिहार की धरती, पड़ोस में भूकंप के तेज झटके | Earthquake tibet ground of UP-Bihar suddenly started shaking at midnight strong tremors of earthquake | Patrika News
राष्ट्रीय

Earthquake: आधी रात को अचानक डोलने लगी UP-बिहार की धरती, पड़ोस में भूकंप के तेज झटके

Earthquake: इसका केंद्र तिब्बत क्षेत्र में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

भारतMay 12, 2025 / 03:39 am

Anish Shekhar

रविवार की आधी रात को जब उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग गहरी नींद में थे, तभी अचानक धरती डोलने लगी। भारतीय समयानुसार रात 2:41 बजे तिब्बत क्षेत्र में आए भूकंप के तेज झटकों ने न केवल स्थानीय लोगों को हिलाकर रख दिया, बल्कि उत्तर प्रदेश और बिहार में भी इसका असर महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई, और इसका केंद्र तिब्बत क्षेत्र में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि उत्तर भारत के कई हिस्सों, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में लोग नींद से जाग उठे। कई लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपने अनुभव साझा किए, जहां कुछ ने हल्के झटकों की बात कही, तो कुछ ने इसे डरावना बताया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें

1.2 ट्रिलियन का घाटा झेलने के बाद अमेरीका ने किया चीन के साथ ट्रेड डील

एनसीएस ने तुरंत इस घटना की जानकारी साझा करते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र तिब्बत में था, और इसकी तीव्रता मध्यम से उच्च श्रेणी की थी। विशेषज्ञों का कहना है कि हिमालयी क्षेत्र भूकंपीय दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील है, और इस तरह की घटनाएं समय-समय पर होती रहती हैं। एनसीएस ने यह भी स्पष्ट किया कि वे क्षेत्र में भूगर्भीय हलचलों पर लगातार नजर रखे हुए हैं, ताकि किसी भी संभावित खतरे का आकलन समय रहते किया जा सके।

Hindi News / National News / Earthquake: आधी रात को अचानक डोलने लगी UP-बिहार की धरती, पड़ोस में भूकंप के तेज झटके

ट्रेंडिंग वीडियो