scriptपड़ने वाली है भीषण गर्मी! 44 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान, जानें बिहार-यूपी समेत इन राज्यों के मौसम का हाल | Temperature may reach 44 degrees in Delhi-NCR, know the weather condition of these states including Bihar-UP | Patrika News
राष्ट्रीय

पड़ने वाली है भीषण गर्मी! 44 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान, जानें बिहार-यूपी समेत इन राज्यों के मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली एनसीआर में तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया है। विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिनों में 44 डिग्री तक तापमान पहुंच सकता है।

भारतMay 12, 2025 / 10:01 pm

Ashib Khan

दिल्ली-NCR में पड़ सकती है भीषण गर्मी

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों का तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस बना हुआ था। वहीं अब 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में मौसम गर्म रहेगा और आंशिक बादल छाए रहेंगे। 

44 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-NCR में अगले तीन दिनों में और अधिक गर्मी पड़ सकती है। तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हालांकि इस दौरान मौसम विभाग ने आंधी की भी संभावना जताई है। 

यूपी-बिहार में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को बिहार और यूपी में तेज गर्मी रही। हालांकि विभाग के मुताबिक मंगलवार को इन राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली भी कड़क सकती है। 

महाराष्ट्र में हुई बारिश

सोमवार को महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में आंधी तूफान ने कहर बरपाया। आंधी तूफान के कारण कई पेड़ और पोल गिर गए। मौसम विभाग के मुताबिक आंधी तूफान और बारिश का असर सबसे ज्यादा बीड, लातूर, जालना और हिंगोली में देखा गया। वहीं इस बेमौसम बारिश से किसानों को भी नुकसान हुआ है। 

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों में मंगलवार को तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार इन राज्यों के ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी भी हो सकती है। 
यह भी पढ़ें

‘हरियाणा को एक बूंद भी नहीं देंगे’: कोर्ट के आदेश के बावजूद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने BBMB अधिकारी को चेताया

मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में कई जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही कहा कि तटीय क्षेत्रों में नमी का सत्र बढ़ा रहेगा। 

Hindi News / National News / पड़ने वाली है भीषण गर्मी! 44 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान, जानें बिहार-यूपी समेत इन राज्यों के मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो