सच : विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का माफी मांगने वाला एक संपादित वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है। यह वीडियो एआई-जनरेटेड है और झूठे प्रचार का हिस्सा है।
सच : एआईके न्यूज की ओर से लाइव टीवी पर प्रसारित एक वीडियो में दावा किया गया कि पाकिस्तान ने उधमपुर वायु सेना अड्डे को नष्ट कर दिया। यह वीडियो राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक रासायनिक कारखाने में आग की घटना को दिखाता है। इसका भारत-पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति से कोई संबंध नहीं है।
सच : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि एक भारतीय पायलट ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के ऊपर फाइटर जेट से इजेक्ट किया। यह दावा फर्जी है।
सच : सोशल मीडिया पर बठिंडा के बारे में वायरल दावा झूठा है। पोस्ट्स को कृत्रिम रूप से फैलाया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बठिंडा हवाई अड्डा नष्ट हो गया है। बठिंडा हवाई अड्डा पूरी तरह से कार्यरत है और इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है।
सच :नगरोटा वायु सेना अड्डे पर हमले की खबर सुनी?सावधान रहें। एक पुराना और डिजिटल रूप से संपादित वीडियो गलत तरीके से पाकिस्तानी हमले के रूप में नगरोटा वायु सेना अड्डे की फुटेज बताकर वायरल किया जा रहा है। यह वीडियो मूल रूप से अक्टूबर 2024 में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था।
सच : भारतीय वायु सेना की महिला पायलट को पकड़ा नहीं गया है। प्रो-पाकिस्तान सोशल मीडिया हैंडल्स दावा कर रहे हैं कि भारतीय वायु सेना की महिला पायलट, स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है। यह दावा फर्जी है।