scriptअकाउंट को खाली कर सकता है Public Wi-Fi, सरकार ने जारी की चेतावनी, इन कामों के लिए नहीं करे उपयोग | Government issued warning, do not transact using public Wi-Fi | Patrika News
राष्ट्रीय

अकाउंट को खाली कर सकता है Public Wi-Fi, सरकार ने जारी की चेतावनी, इन कामों के लिए नहीं करे उपयोग

Public Wi-Fi: इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने कहा कि पब्लिक वाई-फाई पर असुरक्षित कनेक्शन को साइबर अपराधी आसानी से हैक कर लेते है, जिससे वाई-फाई उपयोग करने वाले शख्स का डेटा चोरी या वित्तीय हानि हो सकती है। 

भारतApr 27, 2025 / 06:00 pm

Ashib Khan

File Photo

Public Wi-Fi: भारत सरकार ने पब्लिक वाई-फाई के उपयोग को लेकर चेतावनी जारी की है, क्योंकि यह साइबर अपराधियों के लिए आसान लक्ष्य हो सकता है। सरकार की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग वित्तीय लेनदेन और संवेदनशील गतिविधियों में न करें। 

सार्वजनिक वाई-फाई हो सकता है जोखिम भरा

सरकार की ओर से लोगों के लिए जारी चेतावनी में कहा गया कि सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क, जैसे कि कैफे, हवाई अड्डों या मॉल में उपलब्ध वाई-फाई, अक्सर असुरक्षित होते हैं और हैकर्स इनका उपयोग डेटा चुराने या डिवाइस में मालवेयर डालने के लिए कर सकते हैं। इससे आपका बैंक अकाउंट खाली होने या व्यक्तिगत जानकारी लीक होने का खतरा बढ़ जाता है।

लोगों को किया सचेत

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने डिजिटल सुरक्षा जागरूकता को मजबूत करने के लिए नया रिमाइंडर जारी किया है। इसमें लोगों को पब्लिक वाई-फाई का उपयोग कर बैंकिंग या ऑनलाइन शॉपिंग जैसी संवेदनशील गतिविधियां करने के प्रति सचेत किया है। 

आसानी से हो जाता है हैक

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने कहा कि पब्लिक वाई-फाई पर असुरक्षित कनेक्शन को साइबर अपराधी आसानी से हैक कर लेते है, जिससे वाई-फाई उपयोग करने वाले शख्स का डेटा चोरी या वित्तीय हानि हो सकती है। 

सरकार ने दी सलाह

सरकार ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि पब्लिक वाई-फाई का उपयोग लेनदेन करने या व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करने से बचें। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने लोगों को बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी अनजान स्त्रोतों से लिंक पर क्लिक नहीं करें। इसके अलावा यूपीआई में मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें।

सुरक्षित नेटवर्क चुने

हमेशा पासवर्ड से सुरक्षित और विश्वसनीय नेटवर्क का उपयोग करें। असुरक्षित या मुफ्त वाई-फाई से बचें, क्योंकि इनमें डेटा इंटरसेप्ट होने का जोखिम ज्यादा होता है। इसके अलावा अपने डिवाइस में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर अपडेट रखें, दो-कारक प्रमाणीकरण (2FA) सक्षम करें और मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें।

Hindi News / National News / अकाउंट को खाली कर सकता है Public Wi-Fi, सरकार ने जारी की चेतावनी, इन कामों के लिए नहीं करे उपयोग

ट्रेंडिंग वीडियो