scriptBus Accident: तीर्थयात्रियों के भरी बस खाई में गिरी, 5 की मौके पर मौत, 17 घायल | Gujarat Bus Accident fell into ditch 5 pilgrims died 17 injured 40 passenger | Patrika News
राष्ट्रीय

Bus Accident: तीर्थयात्रियों के भरी बस खाई में गिरी, 5 की मौके पर मौत, 17 घायल

Gujarat Bus Accident: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बस में 40 से अधिक तीर्थयात्री सवार थे। बस बैरियर तोड़कर करीब 35 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

भारतFeb 02, 2025 / 04:52 pm

Akash Sharma

Bus Accident In Gujarat 5 died 17 injured

Bus Accident In Gujarat

Gujarat Bus Accident: गुजरात के डांग जिले में आज, 02 फरवरी को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सापुतारा हिल स्टेशन के निकट रविवार तड़के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी लक्जरी बस गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य 17 घायल हो गए।

गुजरात के द्वारका की ओर जा रही थी बस

पुलिस अधीक्षक एसजी पाटिल ने बताया, “पांच तीर्थयात्रियों की मौत के अलावा 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अहवा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। बचाव अभियान लगभग पूरा हो चुका है।” उन्होंने बताया कि बस दुर्घटना उस समय हुई, जब ये महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से 40 तीर्थयात्रियों को लेकर गुजरात के द्वारका की ओर जा रही थी। जानकारी के अनुसार, यात्री 23 दिसंबर से धार्मिक यात्रा पर थे।

दो महिलाएं समेत 5 की मौके पर मौत

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बस में 40 से अधिक तीर्थयात्री सवार थे। बस क्रैश बैरियर तोड़कर करीब 35 फीट गहरी खाई में जा गिरी। अधिकारी ने बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतको में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। प्रभारी पुलिस अधीक्षक एसजी पाटिल ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 4-4:30 बजे के आसपास सापुतारा हिल स्टेशन के पास हुई। चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस गहरी खाई में जा गिरी।

मध्य प्रदेश के थे तीर्थयात्री

अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्री मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी और अशोक नगर जिलों के थे। पुलिस अधिकारी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों का दौरा करने के बाद, पिछली बार एक दो दिन पहले तीर्थयात्री शिरडी, त्र्यंबकेश्वर, नासिक का दौरा करके वापस आ रहे थे। रविवार सुबह गुजरात के हिल स्टेशन सापुतारा में रुके। उन्होंने चाय पी और फिर 10 मिनट के बाद तीन से चार किलोमीटर के अंदर ही उनकी बस एक गहरी खाई में जा गिरी।”

Hindi News / National News / Bus Accident: तीर्थयात्रियों के भरी बस खाई में गिरी, 5 की मौके पर मौत, 17 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो