कई कमियों से जूझ रही हैं एयरलाइंस
एयर इंडिया वर्तमान में भी कई कमियों से जूझ रही है। एयरलाइंस में सबसे बड़ी कमी विमानों के नवीनीकरण की बताई जा रही है। पूर्व डेल्टा और एतिहाद विमानों को शामिल करने वाली एयरलाइन ने सिंगापुर एयरलाइंस से तीन B777 को शामिल करने की घोषणा की थी। अभी तक यह हो नहीं पाया है। इसके अलावा यात्रियों के सामान गुम होने की शिकायत भी सामने आ रही है। टूटी सीट, गंदे कार्पेट और देरी से उड़ान को लेकर लोग काफी परेशान है।
शिवराज सिंह को फ्लाइट में मिली टूटी हुई कुर्सी
22 फरवरी 2025 को शिवराज सिंह एयर इंडिया फ्लाइट से भोपाल से दिल्ली जा रहे थे। इस हवाई यात्रा के दौरान फ्लाइट में असुविधा का सामना करना पड़ा। केंद्रीय मंत्री को टूटी हुई कुर्सी मिली थी। उन्होंने इसको को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एयर इंडिया की शिकायत की। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया था कि मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकिट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था। हालांकि बाद में एयर इंडिया ने माफी भी मांगी।
‘सबसे खराब एयरलाइन, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड’
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद अब बीजेपी के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने एयर इंडिया पर हमला बोला है। जयवीर शेरगिल ने सोशल मीडिया पर मैसेज पोस्ट कर एयर इंडिया की सर्विसेज को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि अगर इसके लिए कोई ऑस्कर जैसा अवॉर्ड होता तो एयर इंडिया सभी श्रेणियों में जीत दर्ज करती।
शिवराज के बाद भड़के जयवीर शेरगिल
पेशे से सुप्रीम कोर्ट के वकील जयवीर शेरगिल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में पोस्ट किए मैसेज में एयरलाइंस की बदहाली बयां की। उन्होंने लिखा, टूटी हुई सीटें, सबसे खराब कर्मचारी, दयनीय ऑन ग्राउंड सपोर्ट स्टाफ, कस्टमर सर्विस को बारे में दो टूक रवैया। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया से उड़ान भरना कोई सुखद अनुभव नहीं था।
थाईलैंड के फुकेट में चार दिन तक फंसे यात्री
फुकेत से दिल्ली तक पांच घंटे में उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 377 में सवार कई यात्रियों के लिए चार दिन की मुसीबत बन गई है। 16 नवंबर, 2024 को शाम 5:50 बजे (स्थानीय समय) रवाना होने वाली इस फ्लाइट को तकनीकी समस्याओं और क्रू फ्लाइट ड्यूटी समय की पाबंदियों के कारण देरी से उड़ान भरनी पड़ी। इस दौरान यात्रियों को कई बार इधर से उधर ले जाया गया था। चार दिनों तक यात्री होटल में फंसे हुए थे।
एयर इंडिया ने रद्द की 60 से अधिक उड़ानें
एयर इंडिया को विमान रखरखाव संबंधी समस्याओं और आपूर्ति श्रृंखला में बाधाओं के कारण बीते साल अक्टूबर और नवंबर के बीच भारत-अमेरिका मार्ग पर करीब 60 उड़ानें रद्द करना पड़ा था। रद्दीकरण ऐसे समय में हुआ था जब त्यौहारी सीजन के दौरान हवाई यात्रा की मांग आम तौर पर बढ़ जाती थी। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।