scriptमोदी के इस खास मंत्री ने बिहार के विकास को लेकर की ये भविष्यवाणी | special minister of Modi shivraj singh chauhan has prediction about development of Bihar | Patrika News
राष्ट्रीय

मोदी के इस खास मंत्री ने बिहार के विकास को लेकर की ये भविष्यवाणी

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

भारतFeb 25, 2025 / 09:41 am

Anish Shekhar

शिवराज सिंह चौहान ने की डबल इंजन सरकार की तारीफ

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्य में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। इसी कड़ी में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी, 2025 को भागलपुर का दौरा किया, जहां उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की। इस योजना के तहत देश भर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की वित्तीय सहायता दी गई, जिससे किसान समुदाय में खुशी और समर्थन की लहर दौड़ गई।

चौहान ने की डबल इंजन सरकार की तारीफ

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भागलपुर से पटना लौटने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र में पीएम मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने कहा, “डबल इंजन की सरकार में बिहार विकास के नए आयाम छुएगा।” चौहान ने भागलपुर में पीएम मोदी के शानदार स्वागत का जिक्र करते हुए माहौल को उत्साह, उमंग और उत्सव से भरा बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने न केवल किसानों की बात सुनी, बल्कि बिहार को सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित कई विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी, जो राज्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने इन संघीय एजेंसियों में सरकारी कर्मियों की छंटनी को लिया वापस, जानें कौन-कौन से ये विभाग

मखाना किसानों से की मुलाकात

विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री के दौरे पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए चौहान ने कहा कि दौरे के बाद बिहार में बन रहा सकारात्मक माहौल देखकर हताश और निराश लोग ऐसी बातें कर रहे हैं। इससे पहले रविवार को चौहान दरभंगा पहुंचे थे, जहां उन्होंने मखाना किसानों से मुलाकात की, उनकी खेती की प्रक्रिया को समझा और तालाब में मखाना के बीज भी रोपे, जिससे स्थानीय कृषि को बढ़ावा देने पर सरकार का ध्यान स्पष्ट हुआ।
बीजेपी, अपने एनडीए सहयोगियों के साथ मिलकर, अक्टूबर या नवंबर 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस गति का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है, ताकि डबल इंजन सरकार के लाभों को प्रदर्शित कर मजबूत जनादेश हासिल किया जा सके।

Hindi News / National News / मोदी के इस खास मंत्री ने बिहार के विकास को लेकर की ये भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो