चौहान ने की डबल इंजन सरकार की तारीफ
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भागलपुर से पटना लौटने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र में पीएम मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने कहा, “डबल इंजन की सरकार में बिहार विकास के नए आयाम छुएगा।” चौहान ने भागलपुर में पीएम मोदी के शानदार स्वागत का जिक्र करते हुए माहौल को उत्साह, उमंग और उत्सव से भरा बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने न केवल किसानों की बात सुनी, बल्कि बिहार को सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित कई विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी, जो राज्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मखाना किसानों से की मुलाकात
विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री के दौरे पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए चौहान ने कहा कि दौरे के बाद बिहार में बन रहा सकारात्मक माहौल देखकर हताश और निराश लोग ऐसी बातें कर रहे हैं। इससे पहले रविवार को चौहान दरभंगा पहुंचे थे, जहां उन्होंने मखाना किसानों से मुलाकात की, उनकी खेती की प्रक्रिया को समझा और तालाब में मखाना के बीज भी रोपे, जिससे स्थानीय कृषि को बढ़ावा देने पर सरकार का ध्यान स्पष्ट हुआ।
बीजेपी, अपने एनडीए सहयोगियों के साथ मिलकर, अक्टूबर या नवंबर 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस गति का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है, ताकि डबल इंजन सरकार के लाभों को प्रदर्शित कर मजबूत जनादेश हासिल किया जा सके।