script‘मेरे पास और भी विकल्प’, इस बयान के बाद Shashi Tharoor ने पोस्ट की केंद्रीय मंत्री Piyush Goyal के साथ सेल्फी | I have more options after statement Shashi Tharoor posted selfie Union Minister Piyush Goyal bjp congress | Patrika News
राष्ट्रीय

‘मेरे पास और भी विकल्प’, इस बयान के बाद Shashi Tharoor ने पोस्ट की केंद्रीय मंत्री Piyush Goyal के साथ सेल्फी

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की प्रशंसा करने पर भी कांग्रेस सांसद शशि थरूर की आलोचना हुई थी।

भारतFeb 25, 2025 / 05:31 pm

Akash Sharma

Shashi Tharoor With Piyush Goyal and Jonathan Reynolds

Shashi Tharoor with Piyush Goyal and Jonathan Reynolds

कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पोस्ट ने कांग्रेस की परेशानी में डाल दिया है। भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते पर चर्चा के बाद केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटिश व्यापार राज्य सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ शशि थरूर ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। शशि थरूर की इस पोस्ट ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ उनके भविष्य को लेकर चर्चा को बढ़ा दिया है।

पीयूष गोयल से बातचीत करके अच्छा लगा- शशि थरूर

अपनी पोस्ट में मुस्कुराते हुए शशि थरूर BJP नेता पीयूष गोयल के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि शशि थरूर केरल के तिरुवनंतपुरम से चार बार सांसद हैं। कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ उनके भारतीय समकक्ष वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बातचीत करके अच्छा लगा। लंबे समय से रुकी हुई FTA वार्ता फिर से शुरू हो गई है। यह बहुत स्वागत योग्य है।”

ऐसे शुरू हुआ यह विवाद

यह वाद-विवाद कांग्रेस नेता शशि थरूर की ओर से एक अंग्रेजी दैनिक में लिखे गए लेख के बाद हुआ जिसमें उन्होंने राज्य के विकास के कुछ पहलुओं के बारे में सकारात्मक बातें कही थीं। बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने वास्तव में CPM की प्रशंसा नहीं की थी, बल्कि केवल स्टार्टअप क्षेत्र में केरल की प्रगति को उजागर करने का प्रयास किया था। इसके अलावा, कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी की प्रशंसा की भी आलोचना हुई। इसके जबाव में शशि थरूर ने कहा, “हम हमेशा केवल पार्टी के हित में ही बात नहीं करते।”

कांग्रेस के बीच दरार की अटकलों का दिया ये जवाब

रविवार को पत्रकारों के सवालों की झड़ी का सामना करते हुए शशि थरूर ने अपने और कांग्रेस के बीच दरार की अटकलों को खारिज कर दिया। उनसे पूछा गया कि क्या “आपके और पार्टी के बीच सब ठीक है”, इस पर उन्होंने कहा “कोई टिप्पणी नहीं” और भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का हवाला देकर बात को टाल दिया।

अगर कांग्रेस मेरी सेवाएं नहीं चाहती है, तो… – शशि थरूर

एक पॉडकॉस्ट में बोलते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि अगर कांग्रेस मेरी सेवाएं नहीं चाहती है, तो मेरे पास करने के लिए अन्य काम हैं। सांसद शशि थरूर ने पॉडकास्ट के जरिए यह संदेश केरल में वामपंथी सरकार (CPM) की प्रशंसा को लेकर चल रहे विवाद के बीच कांग्रेस पार्टी के हाईकमान को बोला। पॉडकास्ट का टीजर रिलीज हो चुका है।

Hindi News / National News / ‘मेरे पास और भी विकल्प’, इस बयान के बाद Shashi Tharoor ने पोस्ट की केंद्रीय मंत्री Piyush Goyal के साथ सेल्फी

ट्रेंडिंग वीडियो