scriptWeather Report: देश के कई राज्यों में 11 से 15 मई तक आंधी तूफान -बारिश का अलर्ट, इन हिस्सों में पड़ेगी भीषण गर्मी | IMD Weather Heavy Rain forecast Warning In Northeast 30 states From 11 To 15 May Heat Wave in central India MP maharashtra Bihar | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Report: देश के कई राज्यों में 11 से 15 मई तक आंधी तूफान -बारिश का अलर्ट, इन हिस्सों में पड़ेगी भीषण गर्मी

IMD weather Warning: देशभर में अचानक बदले मौसम ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, लेकिन IMD ने 11 से 15 मई तक कई राज्यों में आंधी, बारिश और लू की चेतावनी जारी की है।

भारतMay 11, 2025 / 10:56 am

Siddharth Rai

IMD weather Warning
Weather Rain forecast: देशभर में मौसम ने अचानक करवट ली है। राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में हल्की बारिश और रुक-रुक कर बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा हो गया है। चिलचिलाती गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है। लेकिन इसी के साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 11 मई (रविवार) से लेकर अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों में आंधी-तूफान, तेज हवाएं और बारिश की चेतावनी भी जारी की है।

दिल्ली में बारिश के आसार, लेकिन आगे मौसम रहेगा साफ

मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बारिश की संभावना जताई है। हालांकि इसके बाद अगले 5 दिन मौसम साफ रहेगा, लेकिन इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। तापमान में मामूली गिरावट के साथ सुबह-शाम की हवा ठंडी महसूस हो सकती है।
देश के उत्तरी भागों में दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों के कारण मौसम में व्यापक परिवर्तन की संभावना जताई गई है। एक विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के पास चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में सक्रिय है, जबकि दूसरा ट्रफ के रूप में बना हुआ है। इन कारणों से 11 और 12 मई को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

उत्तर भारत में दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों का प्रभाव

इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में वर्षा तथा वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। वहीं प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। आगरा में बीते दिन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलीं, जिससे कई होर्डिंग और पेड़ उखड़ गए।

मध्य और पूर्वी भारत में बढ़ेगा तापमान, लू का खतरा

मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, ओडिशा तथा झारखंड में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि की संभावना है। इन क्षेत्रों में लू चलने की चेतावनी भी जारी की गई है। विशेष रूप से 11 से 15 मई के बीच पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में गर्म हवाएं लोगों को अत्यधिक प्रभावित कर सकती हैं।

पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना

पूर्वोत्तर राज्यों—अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मिज़ोरम, मणिपुर और त्रिपुरा—में आगामी पांच दिनों के भीतर तेज़ बारिश तथा आंधी की संभावना व्यक्त की गई है। विशेष रूप से 11 से 15 मई के बीच असम और मेघालय में 115 मिलीमीटर या उससे अधिक वर्षा हो सकती है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

Hindi News / National News / Weather Report: देश के कई राज्यों में 11 से 15 मई तक आंधी तूफान -बारिश का अलर्ट, इन हिस्सों में पड़ेगी भीषण गर्मी

ट्रेंडिंग वीडियो