scriptनाबालिग को इंस्टाग्राम से फंसाया, पापा से पैसे मंगवा रूम बुक करवाया, फिर दोस्तों के साथ मिल कर की ज्यादती | Minor trapped through Instagram room booked ask money from father then raped her in kolkata | Patrika News
राष्ट्रीय

नाबालिग को इंस्टाग्राम से फंसाया, पापा से पैसे मंगवा रूम बुक करवाया, फिर दोस्तों के साथ मिल कर की ज्यादती

तीन कॉलेज छात्रों ने नाबालिग स्कूली छात्रा को फंसाया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

भारतApr 30, 2025 / 11:31 am

Anish Shekhar

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन कॉलेज छात्रों ने सोशल मीडिया के जरिए एक 16 साल की नाबालिग स्कूली छात्रा को अपने जाल में फंसाया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना पिछले साल 19 दिसंबर को कोलकाता के गोलपार्क इलाके में एक गेस्टहाउस में हुई, जिसके बाद मंगलवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, एक चौथा आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी, जिनकी उम्र 18 से 20 साल के बीच है, नाबालिग लड़की के सोशल मीडिया पर दोस्त थे। उन्होंने उसे इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप ‘सेक्सी 2.0’ में जोड़ा, जहां वे उससे अश्लील बातें करते थे और उसे अश्लील फिल्में देखने का दबाव डालते थे। इसके बाद, उन्होंने लड़की को गेस्टहाउस में मिलने के लिए बुलाया। लड़की के पिता से UPI के जरिए पैसे मंगवाकर दो कमरे बुक किए गए और शराब खरीदी गई।

शराब खरीदने का भी डाला दबाव

जांच में खुलासा हुआ कि 18 साल की एक आरोपी, जो कथित तौर पर लड़की की दोस्त थी, ने उसे शराब खरीदने के लिए कहा, लेकिन जब लड़की ने मना किया तो उसी ने उसके साथ ज्यादती की। इसके बाद 19 साल के एक अन्य आरोपी ने भी लड़की के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन उसे शारीरिक रूप से दबा दिया गया। 18 साल का तीसरा आरोपी, जो पहले से 19 साल के आरोपी के साथ अंतरंग संबंध में था, ने भी इस वारदात में हिस्सा लिया। चारों ने मिलकर लड़की को धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वे उसका वीडियो वायरल कर देंगे।
यह भी पढ़ें

5 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या, हाथ-पैर तोड़ खेत में फैका शव, जानिए क्या है मामला?

पुलिस के अनुसार, पीड़िता 8वीं कक्षा की छात्रा है और उसे अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHD) और बॉर्डरलाइन पर्सनैलिटी डिसऑर्डर है। इस वजह से वह मानसिक रूप से कमजोर स्थिति में थी, जिसका आरोपियों ने फायदा उठाया। घटना के बाद मंगलवार को लड़की की मां उसे लेकर लेक मॉल गई थी, जहां उसे लगा कि उसकी बेटी कुछ छुपा रही है। मां के पूछने पर लड़की ने सारी बात बताई, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई।

8 मई तक पुलिस हिरासत में

तीनों आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें गैरकानूनी प्रवेश, सामूहिक दुष्कर्म, छेड़छाड़, साजिश और धमकी देना शामिल है। उन्हें 8 मई तक पुलिस हिरासत में रखा गया है। इस बीच, फरार चौथे आरोपी की तलाश में पुलिस ने एक लंदन स्थित सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मदद ली है, जो सोमवार को कोलकाता लौटा था।
यह घटना सोशल मीडिया के दुरुपयोग और नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। पीड़िता अभी भी सदमे में है और उसका इलाज चल रहा है। इस मामले ने पूरे शहर में आक्रोश फैला दिया है, और लोग आरोपियों को सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, पुलिस को उम्मीद है कि फरार आरोपी जल्द ही उनके हत्थे चढ़ेगा, ताकि पीड़िता को इंसाफ मिल सके।

Hindi News / National News / नाबालिग को इंस्टाग्राम से फंसाया, पापा से पैसे मंगवा रूम बुक करवाया, फिर दोस्तों के साथ मिल कर की ज्यादती

ट्रेंडिंग वीडियो