scriptMutual Funds: स्टूडेंट्स के SIP खाते में एम्फी डालेगी 2400 रुपए, जानें क्या है स्कीम | Mutual Funds: AMFI will deposit Rs 2400 in the SIP account of students | Patrika News
राष्ट्रीय

Mutual Funds: स्टूडेंट्स के SIP खाते में एम्फी डालेगी 2400 रुपए, जानें क्या है स्कीम

द एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने शुक्रवार को तीन नई पहल की घोषणा की, इसमें सैचेट एसआइपी (SIP), तरुण योजना और मित्र प्लेटफॉर्म शामिल हैं।

भारतFeb 22, 2025 / 09:18 am

Devika Chatraj

अधिक से अधिक छोटे निवेशक म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) से जुड़ें, इसके लिए एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने तीन इनिशिएटिव की शुरुआत की है। इसमें सैचेट एसआइपी (SIP), तरुण योजना और मित्र प्लेटफॉर्म शामिल हैं। सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कहा, भारत के वित्तीय बाजार को मजबूत बनाने के लिए निवेशकों (Investor) की भागीदारी बहुत जरूरी है। एम्फी की ये पहल न केवल ज्यादा से ज्यादा लोगों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करेंगी बल्कि म्यूचुअल फंड निवेश में पारदर्शिता, सुरक्षा और आसान पहुंच भी सुनिश्चित करेगी। मिड और स्मॉलकैप शेयरों (Small Cap Share) में आई भारी गिरावट पर बुच ने कहा कि सेबी ने जब टिप्पणी की जरूरत महसूस की थी, तब उसने अपनी चिंता जाहिर की थी। आज नियामक को अतिरिक्त टिप्पणी करने की जरूरत महसूस नहीं हो रही है।

क्या है एम्फी (AMFI)?

एसोसिएशन ऑफ़ म्यूचुअल फ़ंड्स इन इंडिया (AMFI) भारत में म्यूचुअल फ़ंड उद्योग का स्व-नियामक संगठन है। यह एक गैर-लाभकारी संस्था है। AMFI का गठन 22 अगस्त, 1995 को हुआ था।

एम्फी के काम

  1. म्यूचुअल फ़ंड उद्योग को पेशेवर, स्वस्थ, और नैतिक आधार पर विकसित करना।
  2. निवेशकों और अन्य हितधारकों के लिए मानकों को बढ़ाना और बनाए रखना।
  3. म्यूचुअल फ़ंड वितरकों को उद्योग मानकों और विनियामक ज़रूरतों का पालन कराना
  4. पारदर्शिता बढ़ाना, गुणवत्ता बनाए रखना, और म्यूचुअल फ़ंड उद्योग में विश्वास बढ़ाना
  5. म्यूचुअल फ़ंड क्षेत्र और उसके हितधारकों को मज़बूत और विनियमित करना

एम्फी के 3 इनिशिएटिव

तरुण योजना: इसके तहत स्कूली पाठ्यक्र में वित्तीय शिक्षा को शामिल करने की योजना है और शिक्षकों के साथ छात्रों को निवेश के बुनियादी सिद्धांतों से वाकिफ कराना है। इसके बाद एम्फी एग्जाम लेगी और इसमें टॉप 20त्न छात्रों के एसआइपी खाते में प्रति माह 100 रुपए यानी दो साल में कुल 2400 रुपए डालेगी। इसे छात्र अपने लास्ट एसआइपी किस्त के दो साल बाद निकाल सकेंगे।
मित्र: यह प्लेटफॉर्म निष्क्रिय या भूले हुए म्यूचुअल फंड निवेशों को पहचानने और वापस पाने में मदद करेगा। यह निवेशकों और उनके कानूनी उत्तराधिकारियों के लिए फायदेमंद होगा।

छोटी SIP: अब सभी म्यूचुअल फंड हाउस को सिर्फ 250 रुपए मासिक निवेश वाली एसआइपी शुरू करनी होगी। यह छोटे निवेशकों और पहली बार निवेश करने वालों के लिए फायदेमंद।

AMFI और SEBI में अंतर

  1. AMFI और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) अलग-अलग संस्थाएं हैं।
  2. सेबी, भारतीय प्रतिभूति बाज़ार के लिए प्राथमिक नियामक निकाय है।
  3. AMFI, सेबी द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के भीतर काम करता है।
ये भी पढ़े: Inflation Rate: महंगाई दर में गिरावट, दो साल में सबसे अधिक महंगी हुई सब्जियां और दालें

Hindi News / National News / Mutual Funds: स्टूडेंट्स के SIP खाते में एम्फी डालेगी 2400 रुपए, जानें क्या है स्कीम

ट्रेंडिंग वीडियो