scriptNitish Kumar के बेटे ने जनता से लगाई गुहार, आपने कम सीटें दी फिर भी पिताजी ने किया काम, अब तो बढ़ा दीजिए | Nitish Kumar's son appealed to the public, you gave less seats but still father did the work, now please increase it | Patrika News
राष्ट्रीय

Nitish Kumar के बेटे ने जनता से लगाई गुहार, आपने कम सीटें दी फिर भी पिताजी ने किया काम, अब तो बढ़ा दीजिए

निशांत ने कहा, “NDA को यह भी घोषणा करनी चाहिए कि नीतीश कुमार ही आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे।

पटनाFeb 25, 2025 / 02:59 pm

Anish Shekhar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलों ने राज्य में चर्चाओं को तेज कर दिया है। हाल ही में निशांत ने लोगों से इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने पिता नीतीश कुमार के लिए वोट करने की अपील की, लेकिन अपनी राजनीतिक एंट्री को लेकर सवालों को टाल दिया।
पत्रकारों से बातचीत में निशांत ने कहा, “मैं बिहार की जनता से अपील करता हूं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वोट दें, जिन्होंने राज्य में बहुत विकास किया है। पिछले चुनाव में आपने हमें 43 सीटें दी थीं। इस बार जनता को चाहिए कि हमें और सीटें मिलें ताकि विकास की गति जारी रहे।” उन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया कि वे पिछले 19 सालों में नीतीश कुमार की नीतियों और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं। निशांत ने आगे कहा, “NDA को यह भी घोषणा करनी चाहिए कि नीतीश कुमार ही आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। उनके नेतृत्व में बिहार में फिर से सरकार बननी चाहिए।”

‘लाडला’ मुख्यमंत्री पर क्या दी प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नीतीश को ‘लाडला’ मुख्यमंत्री कहे जाने पर निशांत ने प्रतिक्रिया दी, “गठबंधन में हैं तो बोलेंगे ही। यह अच्छी बात है।” उन्होंने बिहार के युवाओं और हर उम्र के लोगों से वोट करने की अपील करते हुए कहा, “पिताजी ने विकास किया है। उनकी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं, इसमें कोई कमी न हो।”
इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजप्रताप यादव ने निशांत को RJD में शामिल होने का ऑफर दिया, जिस पर उन्होंने कहा, “जो भी कहें, हम जनता के दरबार में चलते हैं। जनता ही तय करेगी कि क्या करना है।” निशांत के राजनीति में आने की चर्चा पिछले कई महीनों से चल रही है। JDU कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के सामने इसके समर्थन में पोस्टर भी लगाए थे, लेकिन नीतीश कुमार और निशांत दोनों ने इस पर अभी तक चुप्पी साध रखी है। यह सवाल अब भी अनसुलझा है कि क्या निशांत चुनाव से पहले राजनीति में कदम रखेंगे।
पढ़ें पूरी खबर: 1984 सिख विरोधी दंगा मामला: सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा

पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 19वीं किस्त जारी की। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस किस्त से देश भर के 9.8 करोड़ किसानों, जिनमें 2.41 करोड़ महिला किसान शामिल हैं, को लाभ होगा। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि बिना किसी बिचौलिए के किसानों के खातों में पहुंचाई जाएगी, जो सरकार की किसान कल्याण और कृषि समृद्धि के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

तेजस्वी यादव का बीजेपी पर हमला

RJD नेता तेजस्वी यादव ने पीएम के दौरे के बाद बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में दो दशकों से “डबल इंजन सरकार” होने के बावजूद राज्य कई प्रमुख विकास सूचकांकों में सबसे नीचे है। उन्होंने कहा, “बिहार ने इन लोगों को 20 साल तक डबल इंजन सरकार चलाने का मौका दिया। नरेंद्र मोदी 11 साल से केंद्र में प्रधानमंत्री हैं और नीतीश कुमार 20 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं। फिर भी बिहार प्रति व्यक्ति आय और निवेश में सबसे नीचे है। किसानों की आय में भी बिहार सबसे पीछे है, और बेरोजगारी, पलायन और गरीबी में नंबर एक है।”
बिहार विधानसभा चुनाव, जिसमें सभी 243 सीटों के लिए मतदान होगा, इस साल अक्टूबर या नवंबर में होने वाला है। पिछले विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2020 में हुए थे। निशांत की अपील और उनकी संभावित राजनीतिक भूमिका इस चुनावी माहौल में और दिलचस्पी पैदा कर रही है।

Hindi News / National News / Nitish Kumar के बेटे ने जनता से लगाई गुहार, आपने कम सीटें दी फिर भी पिताजी ने किया काम, अब तो बढ़ा दीजिए

ट्रेंडिंग वीडियो