script70 सालों में पाकिस्तान ने भारत को दिया कई बार धोखा, जानें Lt. Gen (Retd.) शंकर प्रसाद ने क्या बताया | Pakistan has betrayed India many times in 70 years know what Lt Gen Retd Shankar Prasad said | Patrika News
राष्ट्रीय

70 सालों में पाकिस्तान ने भारत को दिया कई बार धोखा, जानें Lt. Gen (Retd.) शंकर प्रसाद ने क्या बताया

पाकिस्तान भारत के खिलाफ बार-बार आतंकवाद पैदा कर रहे हैं और हम इसका जवाब दे रहे हैं।

भारतMay 12, 2025 / 12:49 am

Anish Shekhar

भारत के साथ सीजफायर होने के बावजूद पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन हमले किए जाने की देशभर में आलोचना हो रही है। इस बीच, सेना के लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) शंकर प्रसाद ने पाकिस्तान पर कभी भरोसा न करने की सलाह दी है। पूर्व सैन्य अधिकारी ने कहा, “पाकिस्तान पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता। हम पिछले 70 साल से उन पर भरोसा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हर बार असफल रहे हैं। सबसे बड़ा उदाहरण 1971 के युद्ध के बाद का है, जिसमें इसी तरह के समझौते पर हस्ताक्षर किए जा रहे थे। हम उस देश पर कैसे भरोसा कर सकते हैं? हम उन्हें लगातार बता रहे हैं कि आप पिछले 25-30 साल से भारत पर अत्याचार कर रहे हैं और वे इसे नकारते रहते हैं।”
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान के ‘राफेल विमान गिराने’ के दावे पर क्या बोले एयर मार्शल, जानें

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जिस पर एक साधारण कारण से भरोसा नहीं किया जा सकता। साल 1971 के युद्ध के बाद पाकिस्तान ने एक नीति बनाई, जिसमें बहुत स्पष्ट रूप से कहा गया था कि पाकिस्तान की सैन्य शक्ति पारंपरिक युद्ध में भारत का मुकाबला नहीं कर सकती, इसलिए हमें भारत का खून बहाने की रणनीति बनानी चाहिए, जिसका मतलब है आतंकवाद। तब से वे भारत के खिलाफ बार-बार आतंकवाद पैदा कर रहे हैं और हम इसका जवाब दे रहे हैं। हमने उरी और बालाकोट एयर स्ट्राइक करके उनका जवाब दिया, जिसके बाद कुछ समय शांति से बीता। लेकिन अब हमला दूसरी दिशा में किया गया। धर्म के आधार पर 26 पुरुषों को निशाना बनाया गया, यह कितनी शर्म की बात है।”
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/national-news/i-will-not-take-any-post-after-retirement-supreme-court-justice-said-i-have-no-plans-to-enter-politics-19590809" target="_blank" rel="noopener">‘रिटायरमेंट के बाद नहीं लूंगा कोई पद’, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ने कहा- राजनीति में आने का कोई प्लान नहीं

शंकर प्रसाद ने बताया, “मौजूदा सरकार ने इसे एक निष्कर्ष पर ले जाने का फैसला किया। यह निष्कर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाक्यों में समाहित है, जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों को खत्म किया जाना चाहिए।”

Hindi News / National News / 70 सालों में पाकिस्तान ने भारत को दिया कई बार धोखा, जानें Lt. Gen (Retd.) शंकर प्रसाद ने क्या बताया

ट्रेंडिंग वीडियो