scriptप्रशांत किशोर की बीजेपी को खुली चुनौती, कहा- हिम्मत है तो… | Prashant Kishor's open challenge to BJP, said- if you have courage then fight election on Nitish's face | Patrika News
राष्ट्रीय

प्रशांत किशोर की बीजेपी को खुली चुनौती, कहा- हिम्मत है तो…

Bihar News: प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता सबसे ज्यादा किसी से नाराज है तो वह नीतीश कुमार है। नीतीश के अफसर राज से बिहार की जनता परेशान है।

पटनाFeb 18, 2025 / 03:45 pm

Ashib Khan

प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर

Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सियासी पारा गर्म हो गया है। इसी बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बीजेपी को बड़ी चुनौती दी है। उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर भाजपा में हिम्मत है तो वो विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार को सीएम चेहरा घोषित करके लड़े। 

‘बिहार की जनता नीतीश से नाराज’

प्रशांत किशोर ने दावा किया कि बिहार की जनता सबसे ज्यादा किसी से नाराज है तो वह नीतीश कुमार है। नीतीश कुमार के अफसर राज से बिहार के लोग परेशान है और बीजेपी भी जानती है कि नीतीश कुमार आज राजनीतिक बोझ बन चुकें हैं और कोई कंधा उन्हें नहीं उठा सकता। 

‘BJP विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़े’

जन सुराज पार्टी के संस्थापक पीके ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए भी मजबूरी हो गई है कि वह नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़े और एनडीए का नीतीश कुमार ही चेहरा होंगे। 

‘जन सुराज के लिए इससे अच्छी बात और कोई नहीं’

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि उनकी पार्टी के लिए इससे अच्छी बात और कुछ नहीं हो सकती कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहा है। अगर विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाता है तो जो 2020 के चुनाव में जेडीयू के साथ हुआ वही इस बार जेडीयू के साथ-साथ बीजेपी के साथ भी होगा। 

BJP ने अपने स्वार्थ के लिए बिहार को नीतीश के हवाले कर दिया

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि बीजेपी ने अपने स्वार्थ के लिए बिहार को नीतीश कुमार के हवाले कर दिया। विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता उनका सही जवाब देगी। हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

BJP ने तैयारी की शुरू

बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों ने अपनी तैयारी भी तेज कर दी है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी हो गया है। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने भी तैयारी शुरू कर दी।

Hindi News / National News / प्रशांत किशोर की बीजेपी को खुली चुनौती, कहा- हिम्मत है तो…

ट्रेंडिंग वीडियो