दीपक को है मनोवैज्ञानिक समस्याएं
पुलिस जांच में सामने आया है कि 49 साल के दीपक का स्वभाव शुरुआत से थोड़ा अजीब और गुस्सैल है। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें मनोवैज्ञानिक समस्याएं भी है। दीपक अक्सर घर में इस बात की लड़ाई करते थे कि उनके गांव वज़ीराबाद के उनके पड़ोसी और उनके साथ काम करने वाले लोग उन्हें बेटी को एकेडमी चलाने देने और उसकी कमाई खाने का ताना मारते है। दीपक के बारे में यह भी पता चला है कि वह पूरानी बातों को अपने मन में दबा के रखते थे और किसी की भी बात का विश्वास कर के अपने परिवार वालों से लड़ाई करने लगते थे।
तीन दिन पहले दी थी जान से मारने की धमकी
राधिका ने कुछ ही समय पहले टेनिस एकेडमी की शुरुआत की थी लेकिन इसे शुरु करने के महीने भर बाद से ही बाप बेटी में इसे बंद करने को लेकर लड़ाई होने लगी। दीपक ने राधिका को यह भी कहा कि एकेडमी बंद करने पर उसका जो नुकसान होगा वह उसकी भरपाई भी कर देंगे। लेकिन राधिका ने दीपक की बात नहीं मानी। घटना से 15 दिन पहले दीपक अपने गांव जाकर आए थे और उसके बाद से यह लड़ाई बहुत ज्यादा बढ़ गई थी। हत्या के तीन दिन पहले भी दोनों के बीच काफी बहस हुई थी और उस दिन दीपक ने राधिका को जान से मारने की धमकी भी दी थी। दीपक ने राधिका से कहां था, कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो या तो वह खुद को गोली मार देगा या उसे।
बेटी को मारने की और क्या वजह
राधिका और उनके पिता के बीच एकेडमी को लेकर मुख्य रूप से झगड़ा शुरु हुआ था, लेकिन ऐसा भी कहा जा रहा है कि राधिका के इंस्टाग्राम पर रील बनाने को लेकर भी बाप बेटी के बीच अनबन रहती थी। सूत्रों के मुताबिक, राधिका इंफ्लूएंसर बनना चाहती थी लेकिन दीपक को यह बात मंजूर नहीं थी। हत्या से एक महीने पहले ही राधिका ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट किया था, जो इस बात के संदेह को और बढ़ता है। पुलिस ने राधिका का डिलीट किया हुआ इंस्टाग्राम अकाउंट एक्सेस करने की कोशिश की है, जिसकी जांच इस राज पर से पर्दा उठा सकती है।