बेटी की एकेडमी को लेकर शुरु हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, कुछ ही समय पहले राधिका ने अपनी टेनिस एकेडमी शुरु की थी, जिसे लेकर पिता पुत्री के बीच विवाद था। हालांकि दीपक ने खुद से सवा करोड़ रुपये देकर राधिका को यह एकेडमी शुरु करने में मदद की थी। लेकिन एकेडमी शुरु होने के एक ही महीने बाद लोगों के तानों से परेशान होकर उसने राधिका से इसे बंद करने को कह दिया था। दीपक का कहना है कि लोग उसे बेटी की कमाई खाने का ताना देते थे जिस बात से वह परेशान था और वह चाहता था कि राधिका अपनी एकेडमी बंद कर दे।
राधिका ने नहीं मानी बात तो कर दी हत्या
राधिका ने अपने पिता की बात नहीं मानी और 15-20 दिनों तक दोनों के बीच विवाद होता रहा। इसके बाद गुरुवार को सुशांत लोक इलाके में स्थित अपने घर में दीपक ने गोली मार कर 25 साल की राधिका की हत्या कर दी। घटना के समय राधिका रसोई में खाना बना रही थी तभी दीपक ने अपनी लाइसेंस पिस्टल से उस पर गोलियां चला दी।
आरोपी के भाई ने ही दी पुलिस को जानकारी
राधिका के चाचा कुलदीप यादव जो घटना के समय घर के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद थे, वह गोली की आवाज सुन कर ऊपर गए तो उन्होंने राधिका को खून की हालत में लथपथ जमीन पर पड़ा पाया। वह अपने बेटे की मदद से राधिका को अस्पताल लेकर गए जहां उसे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद कुलदीप ने पुलिस को फोन कर मामले की पूरी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पुछताछ में दीपक ने बेटी को मारने की बात कबूल की। बाद में कोर्ट ने उसे एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया।