scriptदिल्ली बजट की तैयारी बैठक से पहले PM मोदी से मिलीं CM रेखा गुप्ता | Rekha Gupta PM Modi Meeting: CM Rekha Gupta met PM Modi before Delhi budget preparation meeting | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली बजट की तैयारी बैठक से पहले PM मोदी से मिलीं CM रेखा गुप्ता

Rekha Gupta PM Modi Meeting: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इससे पहले रेखा गुप्ता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात हो चुकी है।

भारतFeb 22, 2025 / 01:41 pm

Shaitan Prajapat

Rekha Gupta PM Modi Meeting: दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एक्शन में है। ऐतिहासिक रामलीला मैदान मे शपथ ग्रहण के बाद रेखा गुप्ता अपने मंत्रियों के साथ यमुना घाट पहुंची। उसके बाद CAG रिपोर्ट और आयुष्मान भारत योजना पर फैसला लिया गया। रेखा गुप्ता ने अब शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इससे पहले रेखा गुप्ता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात हो चुकी है। प्रधानमंत्री से मिलने के बाद वह सचिवालय पहुंची।

बजट को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा

हालांकि सीएम रेखा गुप्ता और पीएम मोदी की यह मुलाकात शिष्टाचार बताई जा रही है। माना जा रही है कि इस दौरान दिल्ली बजट की तैयारियों को लेकर और महिला सम्मान योजना सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने राजधानी की जनता से कई बड़े वादे किए थे। वहीं दिल्लीवासियों को भी बजट से काफी उम्मीदें है।

बजट तैयारियों और महिला सम्मान योजना पर बुलाई अहम बैठक

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को आगामी दिल्ली विधानसभा बजट की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में वित्त विभाग सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य वित्त वर्ष 2025-26 के बजट को अंतिम रूप देना और विकास परियोजनाओं की प्राथमिकताओं पर चर्चा करना है।
यह भी पढ़ें

Delhi CM Salary: दिल्‍ली की नई सीएम रेखा गुप्‍ता को कितनी मिलेगी सैलरी, जानिए कौन-कौन सी होंगी सुविधाएं


कई मुद्दों पर होगी चर्चा

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बजट को जनहितकारी और विकासोन्मुख बनाने पर जोर देंगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान देने की संभावना है। बजट में महिला सुरक्षा, युवाओं के लिए रोजगार सृजन और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े प्रावधानों पर भी चर्चा की जाएगी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम

इस बैठक के साथ ही मुख्यमंत्री गुप्ता ने “महिला सम्मान योजना” को लेकर भी एक अहम बैठक बुलाई है। इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। योजना का उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। मुख्यमंत्री का मानना है कि यह योजना महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, योजना आयोग के प्रतिनिधि और वित्त विशेषज्ञ योजना के क्रियान्वयन, लाभार्थियों की पात्रता और वितरण प्रणाली पर विचार-विमर्श करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जो दिल्ली की स्थायी निवासी हैं और जिनकी वार्षिक आय एक निश्चित सीमा से कम है।
मुख्यमंत्री गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना के संचालन में पारदर्शिता बनाए रखी जाए और लाभार्थियों को सहायता प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बजट में ऐसे प्रावधान किए जाएं जो दिल्ली के नागरिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में मदद करें।

Hindi News / National News / दिल्ली बजट की तैयारी बैठक से पहले PM मोदी से मिलीं CM रेखा गुप्ता

ट्रेंडिंग वीडियो