scriptजम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों ने आतंकवादी ठिकानों का किया भंडाफोड़, हथियार और गोला-बारूद बरामद | Jammu and Kashmir: Security forces busted terrorist hideouts, recovered weapons and ammunition | Patrika News
राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों ने आतंकवादी ठिकानों का किया भंडाफोड़, हथियार और गोला-बारूद बरामद

Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों ने रियासी जिले में सुरक्षा अभियान चलाया और इस दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। इस दौरान सुरक्षों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए।

जम्मूFeb 22, 2025 / 09:17 pm

Ashib Khan

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। रियासी जिले के माहौर के सिम्बली शजरू क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। सुरक्षा बलों ने यहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। 

आतंकवादी गतिविधियों के लिए लगा बड़ा झटका

बता दें कि सुरक्षा बलों का यह सफल ऑपरेशन क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों के लिए बड़ा झटका है और शांति और सुक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बलों की अटूट प्रतिबद्धता को उजागर करता है। वहीं सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में तलाशी अभियान जारी है। 

लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने की थी समीक्षा

व्हाइट नाइट कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने 17 फरवरी को अपने दौरे के दौरान राजौरी और रियासी सेक्टरों के सुरक्षा पहलुओं की समीक्षा की थी। भारतीय सेना की XVI कोर ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। एक्स पर पोस्ट करते हुए व्हाइट नाइट कोर ने लिखा कि व्हाइट नाइट कोर के जीओसी ने रियासी और राजौरी सेक्टरों में सुरक्षा पहलुओं का दौरा किया और समीक्षा की। जीओसी ने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने में सैनिकों की सतर्कता और समर्पण की सराहना की।

क्या-क्या बरामद हुआ

सुरक्षा बलों ने रियासी जिले में सुरक्षा अभियान चलाया और इस दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। इस दौरान सुरक्षों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। सुरक्षा बलों ने चार मैगजीन, AK-47 राइफल गोला-बारूद के 268 राउंड, चार यूबीजीएल और डेटोनेटर के चार पैकेट बरामद किए। 

उपराज्यपाल ने सुरक्षा समीक्षा की थी बैठक

बता दें कि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 13 फरवरी को सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी। इस बैठक मुख्य एजेंडा अतीत में आयोजित सुरक्षा समीक्षाओं की एक श्रृंखला थी, जिसमें खुफिया नेटवर्क को मजबूत करना, सीमा पार से घुसपैठ का मुकाबला करना और क्षेत्र में विकास पहलों को तेज करना शामिल था।

Hindi News / National News / जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों ने आतंकवादी ठिकानों का किया भंडाफोड़, हथियार और गोला-बारूद बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो