दिल्ली को मिली चौथी महिला सीएम
बता दें कि रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला सीएम हैं। इससे पहले आतिशी मार्लेना, शाली दीक्षित और सुषमा स्वराज दिल्ली की सीएम रह चुकी हैं। बीजेपी में जश्न का माहौल
दिल्ली के सीएम के लिए रेखा गुप्ता के नाम के ऐलान पर भारतीय जनता पार्टी में जश्न का माहौल है। बीजेपी कार्यकर्ता पटाखे फोड़कर और मिठाई खिलाकर खुशियां मना रहे हैं। वहीं बीजेपी विधायकों और पार्टी के नेताओं ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का सीएम बनने पर बधाई दी।
प्रवेश वर्मा और सतीश उपाध्याय से की अलग-अलग बैठक
वहीं पर्यवेक्षकों ने विधायक दल की बैठक से पहले प्रवेश वर्मा और सतीश उपाध्याय के साथ अलग-अलग बैठक की। दोनों नेताओं से बातचीत करने के बाद विधायक दल की बैठक शुरू हुई। रविशंकर और ओपी धनखड़ को बनाया पर्यवेक्षक
इससे पहले बीजेपी ने विधायक दल का नेता चुनने के लिए
रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाया था। वहीं विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी विधायक राज कुमार भाटिया ने कहा कि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारी सरकार 27 साल बाद बन रही है। वहीं मोती नगर सीट से विधायक हरीश खुराना ने कहा कि डबल इंजन की सरकार दिल्ली में कामकाज शुरू करने वाली है। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार कल से काम करना शुरू कर देगी।
‘यह दिल्ली की जनता और कार्यकर्ताओं की जीत है’
NDMC के उपाध्यक्ष और भाजपा नेता कुलजीत सिंह चहल ने कहा, “विकसित भारत की विकसित दिल्ली बनाने की तैयारी है। जीत का उत्साह और उमंग है। ‘AAP-दा’ से मुक्ति मिलने के बाद जीत का उत्साह है। यह दिल्ली की जनता और बीजेपी के कार्यकर्ताओं की जीत है। रामलीला मैदान में होगा शपथ समारोह
बता दें कि दिल्ली के नए सीएम का
शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में आयोजित होगा। इस समारोह के लिए 25 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे होगा। इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत बीजेपी-एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह का नाम ‘विकसित दिल्ली शपथ समारोह’ रखा है।
बीजेपी ने जीती 48 सीटें
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुला। दिल्ली चुनाव 2020 और 2015 में भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला था।