scriptबेंगलुरु में RSS की प्रतिनिधि सभा की होगी बैठक, प्रचारकों के दायित्व में हो सकता है फेरबदल | RSS Representative Assembly will meet in Bengaluru, there may be a change in the responsibilities of the preachers | Patrika News
राष्ट्रीय

बेंगलुरु में RSS की प्रतिनिधि सभा की होगी बैठक, प्रचारकों के दायित्व में हो सकता है फेरबदल

Mohan Bhagwat: हर साल संघ की तीन सबसे बड़ी बैठक होती है। पहली बैठक मार्च में होती है, दूसरी प्रांत प्रचारक बैठक जुलाई में और तीसरी बैठक दिवाली के आसपास अक्टूबर में होती है।

भारतMar 04, 2025 / 07:40 am

Ashib Khan

Mohan Bhagwat

Mohan Bhagwat

RSS: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की इसी माह बेंगलुरु में अकिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक का आयोजन होगा। इस बैठक में नीतिगत निर्णय लिए जा सकते है। संघ के 36 सहयोगी संगठनों से जुड़े कुछ प्रचारकों के दायित्व में फेरबदल भी हो सकता है। वहीं सूत्रों का कहना है कि हालिया कई वर्षों में बीजेपी में संघ से प्रचारक नहीं भेजे गए हैं। प्रतिनिधि सभा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत का भी संबोधन होगा।

इन राज्यों में चल रहे खाली पद

बता दें कि वर्तमान मे राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा जैसे प्रदेशों में संगठन महामंत्रियों के पद खाली चल रहे हैं। ऐसे में अगर प्रचारक आए तो यहां खाली पद भरे जा सकते हैं। बीजेपी में संगठन महामंत्री या संगठन मंत्री का दायित्व संघ से आने वाले प्रचारकों को ही मिलता है। संगठन मंत्री का कार्य बीजेपी और संघ के बीच समन्वय बनाकर मूल काडर के हितों की चिंता करना होता है। इससे पहले मोहन भागवत ने एक संबोधन में कहा था सेवा का कोई पैमाना नहीं, देखें वीडियो…

बेंगलुरु में होगी बैठक

RSS की प्रतिनिधि सभा की बैठक बेंगलुरू के चेलनड्डी में 21 से 23 मार्च के बीच होगी। हर साल संघ की तीन सबसे बड़ी बैठक होती है। पहली बैठक मार्च में होती है, दूसरी प्रांत प्रचारक बैठक जुलाई में और तीसरी बैठक दिवाली के आसपास अक्टूबर में होती है। इसमें मार्च और जुलाई की बैठक में प्रचारकों के दायित्व में फेरबदल से जुड़े निर्णय भी होते हैं। चूंकि अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ही संघ की सर्वोच्च निर्णायक इकाई होती है, ऐसे में इस बैठक में बड़े फैसले होते हैं।

एक साल की बनेगी कार्ययोजना

अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में अगले एक वर्ष की कार्ययोजना भी तय होगी। इस कार्ययोजना के अनुरूप सरसंघचालक और सरकार्यवाह सहित शीर्ष पदाधिकारियों के आगे के प्रवास कार्यक्रम तय होंगे। इसके अलावा संघ के 100 साल पूरे होने पर चल रही गतिविधियों पर भी इस बैठक में चर्चा होगी।

Hindi News / National News / बेंगलुरु में RSS की प्रतिनिधि सभा की होगी बैठक, प्रचारकों के दायित्व में हो सकता है फेरबदल

ट्रेंडिंग वीडियो