scriptMahakumbh: ये ‘मृत्यु कुंभ’ है, वाले बयान पर भड़के केके शर्मा, करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचा रही CM ममता | this-is-death-kumbh-mamata-banerjee-bad-words for mahakumbh KK Sharma angry at Mamata Banerjee | Patrika News
राष्ट्रीय

Mahakumbh: ये ‘मृत्यु कुंभ’ है, वाले बयान पर भड़के केके शर्मा, करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचा रही CM ममता

Mahakumbh 2025: बंगाल की CM ममता बनर्जी के बयान पर भड़के BJP नेता केके शर्मा। आलोचना करते हुए बोले, जिस तरह ममता बनर्जी कुंभ को लेकर विवाद पैदा कर रहे हैं, उससे हिंदू धर्म को मानने वाले करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है।

कोलकाताFeb 19, 2025 / 09:52 am

Devika Chatraj

CM Mamata Banerjee on Mahakumbh: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने प्रयागराज के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर हाल में हुई भगदड़ की घटना का उल्लेख करते हुए बीते दिन मंगलवार को केंद्र और उत्तर बंगाल प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए राज्य विधानसभा में कहा कि महाकुंभ ‘मृत्युकुंभ‘ है। इस पर भाजपा नेता केके शर्मा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि इससे हिंदू धर्म को मानने वाले करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है।

क्या बोली CM?

महाकुंभ में हो रहे हादसों पर बात करते हुए अपने बयान में ममता बनर्जी ने कहा, “यह ‘मृत्यु कुंभ’ है। मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं। लेकिन कोई योजना नहीं है। कितने लोग बरामद हुए हैं?” उन्होंने अमीरों और गरीबों के लिए किए गए इंतजामों में असमानता पर आगे कहा, “अमीरों, वीआईपी के लिए, 1 लाख रुपये तक के कैंप (टेंट) पाने की व्यवस्था उपलब्ध है। गरीबों के लिए, कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है। “मेले’ में भगदड़ की स्थिति आम है, लेकिन व्यवस्था करना महत्वपूर्ण है। “आपने क्या योजना बनाई?”

राजनीतिक दलों पर भड़के केके शर्मा

बंगाल की CM के बयान के बाद BJP नेता केके शर्मा मीडिया से बातचीत करते हुए कहते हैं, “जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी, खासकर कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, आरजेडी, ममता बनर्जी कुंभ को लेकर विवाद पैदा कर रहे हैं, उससे हिंदू धर्म को मानने वाले करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है। भारतीय जनता पार्टी ऐसे बयानों को लेकर बहुत मुखर है। वह उनकी और देश के लोगों की आलोचना करती है और हिंदू धर्म को मानने वाले लोग भी इसे कभी पसंद नहीं करेंगे।”

संतो में आक्रोश

CM के बयान के बाद हिंदू और संत समुदायों से कड़ा विरोध देखा जा रहा है। निर्मोही अनी अखाड़ा के अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास ने ममता बनर्जी के बयान को सनातन धर्म का अपमान बताया। साथ ही महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज ने कहा कि ममता बनर्जी का बयान सनातन धर्म के खिलाफ उनकी मानसिकता दर्शाता है। वह बंगाल को दूसरा बांग्लादेश बनाना चाहती हैं।

माफी की मांग

अयोध्या हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने ममता बनर्जी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को अपने शब्दों के लिए माफी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़े: Mahakumbh: गंगा-यमुना संगम का पानी इतना गंदा क्यों? महाकुंभ के बीच यूपी सरकार से आज पूछेगा NGT

Hindi News / National News / Mahakumbh: ये ‘मृत्यु कुंभ’ है, वाले बयान पर भड़के केके शर्मा, करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचा रही CM ममता

ट्रेंडिंग वीडियो