scriptTrain Cancelled: भारत पाक तनाव के चलते दिल्ली-अमृतसर शताब्दी समेत 24 ट्रेनें हुई कैंसिल, कुछ का बदला समय, देखें लिस्ट | Train services in affected due to India Pakistan War: New Delhi-Amritsar Shatabdi among 24 trains cancelled IRCTC | Patrika News
राष्ट्रीय

Train Cancelled: भारत पाक तनाव के चलते दिल्ली-अमृतसर शताब्दी समेत 24 ट्रेनें हुई कैंसिल, कुछ का बदला समय, देखें लिस्ट

फिरोज़पुर और अंबाला रेल मंडलों के अनुसार, कुल 35 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इनमें से 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि शेष ट्रेनों की यात्रा या तो पंजाब के बाहर से शुरू की गई (शॉर्ट-ओरिजिनेटेड) या फिर पंजाब से पहले ही समाप्त कर दी गई (शॉर्ट-टर्मिनेटेड)।

भारतMay 11, 2025 / 08:12 am

Siddharth Rai

train

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए 24 ट्रेन रद्द

Train Cancelled due to India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब रेल सेवाओं पर भी दिखने लगा है। दिल्ली और पंजाब के बीच चलने वाली 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं कई अन्य ट्रेनों के रूट बदले गए हैं या उन्हें बीच रास्ते में ही समाप्त कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला कानून-व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

संबंधित खबरें

फिरोज़पुर और अंबाला रेल मंडलों के अनुसार, कुल 35 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इनमें से 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि शेष ट्रेनों की यात्रा या तो पंजाब के बाहर से शुरू की गई (शॉर्ट-ओरिजिनेटेड) या फिर पंजाब से पहले ही समाप्त कर दी गई (शॉर्ट-टर्मिनेटेड)।
रद्द की गई ट्रेनों में से चार राज्यों में चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें हैं, जबकि बाकी की एक्सप्रेस ट्रेनें हैं, जिनमें शनिवार शाम को चलने वाली नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल है।

रद्द की गई कुछ प्रमुख ट्रेनें:

अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस
जालंधर सिटी-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस
नई दिल्ली–अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस
अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस
हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस
लालकुआँ-अमृतसर एक्सप्रेस 13 मई को रद्द रहेगी
अमृतसर-लालकुआँ एक्सप्रेस 14 मई को रद्द की जाएगी
11 मई से 15 मई तक दिल्ली-फाजिल्का इंटरसिटी एक्सप्रेस फाजिल्का-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेंगी

इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव:

12 मई: अमृतसर–नागपुर एसी सुपरफास्ट – दिल्ली से शुरू
10–11 मई: हिराकुंड एक्सप्रेस (अमृतसर–विशाखापट्टनम) – नई दिल्ली से शुरू
11–14 मई: गोल्डन टेम्पल मेल – हजरत निजामुद्दीन से शुरू
9–12 मई: मुंबई से आने वाली गोल्डन टेम्पल मेल – हजरत निजामुद्दीन में समाप्त
9–14 मई: जननायक एक्सप्रेस (अमृतसर–दरभंगा) – सहारनपुर से शुरू
9–12 मई: दरभंगा–अमृतसर जननायक एक्सप्रेस – सहारनपुर में समाप्त

पंजाब के लोकल यात्री भी प्रभावित

कोटकपूरा–फाजिल्का पैसेंजर ट्रेनें:
10–14 मई तक रद्द
फाजिल्का–कोटकपूरा पैसेंजर ट्रेनें:
11–15 मई तक रद्द

#IndiaPakistanWar में अब तक

Hindi News / National News / Train Cancelled: भारत पाक तनाव के चलते दिल्ली-अमृतसर शताब्दी समेत 24 ट्रेनें हुई कैंसिल, कुछ का बदला समय, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो