scriptगुलबर्ग हत्याकांड क्या है जिसकी लड़ाई लड़ने वाली जाकिया जाफरी ने दुनिया को कहा अलविदा, गुजरात दंगे 2002 में पति की गई थी जान | What is the Gulbarg massacre, for which Zakia Jafri fought and said goodbye to the world, her husband was killed in the Gujarat riots of 2002 | Patrika News
राष्ट्रीय

गुलबर्ग हत्याकांड क्या है जिसकी लड़ाई लड़ने वाली जाकिया जाफरी ने दुनिया को कहा अलविदा, गुजरात दंगे 2002 में पति की गई थी जान

Zakia Jafri: जाकिया जाफरी कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी थीं।

अहमदाबादFeb 02, 2025 / 03:58 pm

Ashib Khan

Zakiya Zafri

Zakiya Zafri

Gujarat Riots: 2002 के गुजरात दंगों में मारे गए पूर्व कांग्रेस एहसान जाफरी (Ehsan Jafri) की पत्नी जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में अहमदाबाद में निधन हो गया। उनके बेटे तनवीर जाफरी ने कहा कि मेरी मां अहमदाबाद में मेरी बहन के घर गई हुई थीं। वहां पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत कर रही थीं, तभी उन्होंने बेचैनी की शिकायत की। बाद में डॉक्टर को बुलाया गया उसने करीब साढ़े 11 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

कौन थीं जाकिया जाफरी?

बता दें कि जाकिया जाफरी (Zakia Jafri) कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी थीं। साल 2002 में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने के बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे। एहसान जाफरी उन 69 लोगों में शामिल थे जो अहमदाबाद के मुस्लिम इलाके गुलबर्ग सोसाइटी (Gulbarg Society) में मारे गए थे। हालांकि इस हिंसा में जाकिया की जान बच गई।

गुलबर्ग सोसाइटी में क्या हुआ था

28 फरवरी 2002 का दिन था। अहमदाबाद के मुस्लिम इलाके गुलबर्ग सोसाइटी में एक भीड़ ने अचानक हमला कर दिया। इस दौरान वहां हुई हिंसा में पूर्व सांसद एहसान जाफरी और 68 अन्य लोग मारे गए। एहसान जाफरी के घर पर कई मुसलमानों ने भीड़ के हमने से बचने के लिए पनाह ले रखी थी। गुलबर्ग सोसाइटी को भीड़ ने चारों तरफ से घेर लिया और कई लोगों को जिंदा जला दिया। 

दंगों की साजिश के लिए नेताओं को ठहराया था जिम्मेदार

जाकिया जाफरी ने राष्ट्रीय स्तर पर भी सुर्खियां बटोरीं थी। क्योंकि जाफरी ने गोधरा कांड के बाद हुए दंगों की बड़ी साजिश के लिए शीर्ष राजनीतिक नेताओं को जिम्मेदार ठहराने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी थी। जाकिया जाफरी ने एक याचिका दायर कर बड़े षडयंत्र के आरोपों की जांच की मांग की और 2002 के गुजरात दंगों में 64 लोगों के क्लीन चिट दिए जाने पर सवाल उठाया। हालांकि शीर्ष अदालत ने 2022 में जाफरी की याचिका को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया था।

Hindi News / National News / गुलबर्ग हत्याकांड क्या है जिसकी लड़ाई लड़ने वाली जाकिया जाफरी ने दुनिया को कहा अलविदा, गुजरात दंगे 2002 में पति की गई थी जान

ट्रेंडिंग वीडियो