शिवोन जिलिस ने मस्क के साथ आइवीएफ तकनीक के जरिए साल 2021 में स्ट्राइडर और एजुर को जन्म दिया था। 2024 में दोनों के तीसरे बच्चे आर्केडिया का जन्म हुआ। मस्क ने आर्केडिया के जन्म के कई महीने बाद उसके बारे में बताया था। शिवॉन जिलिस मस्क की कंपनी न्यूरालिंक की निदेशक और एआइ एक्सपर्ट हैं।
मस्क के अपनी पहली पत्नी और कनाडा मूल की लेखिका जस्टिन विल्सन से पांच बच्चे हैं, जिनमें जुड़वां बच्चे ग्रिफिन- विवियन और काइ-सैक्सन-डेमियन (ट्रिपल) शामिल हैं। मस्क और विल्सन के पहले बच्चे नेवादा की जन्म के 10 हफ्ते बाद ही बीमारी से मौत हो गई थी। साल 2020 में गायिका ग्रिम्स ने सरोगेसी के जरिए मस्क के तीन और बच्चों को जन्म दिया।
मस्क के 14 बच्चों के पीछे उनके अपने तर्क हैं। वे अक्सर घटती जन्मदर को लेकर चिंता जाहिर करते रहे हैं। उनका कहना है, यदि लोग ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करेंगे तो सभ्यता खत्म हो जाएगी। मस्क अक्सर बच्चों को दुलारते नजर आते हैं। मस्क के एक दोस्त ने हाल ही मेल ऑन संडे को दिए इंटरव्यू में यह कहकर चौंकाया कि वह जब तक संभव होगा, बच्चों का पिता बनेगा। अभी वह सिर्फ 53 वर्ष का है और अगले तीन दशक तक वह पितृत्व का सुख ले सकते हैं। कुछ लोग बड़े परिवार को लेकर मस्क की तारीफ करते हैं तो कुछ आलोचना करते हैं।