सीएम रेखा गुप्ता ने बताई पहले बजट की प्राथमिकता
दिल्ली में सोमवार को अपने मंत्रियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने पहले बजट को लेकर पूरी जानकारी दी। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा “हम विकसित दिल्ली के बजट को 24 मार्च से 26 मार्च के बीच पेश करने की तैयारी कर रहे हैं। दिल्ली में हम जनता की सारी उम्मीदों और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए विकास की ओर अग्रसर हैं। बजट में हम सभी वर्गों की उन्नति, कल्याण और सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित हैं। दिल्ली के विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए सरकार समाज के सभी वर्गों के सुझावों को शामिल करने का प्रयास करेगी। ये बजट विकसित दिल्ली बजट है।”
बजट में इन बातों का रखा जाएगा पूरा ध्यान
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा “अपने पहले बजट में हम समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर उनके सुझावों को शामिल करने का प्रयास करेंगे। हमारी कोशिश है कि बजट में जनता के प्रत्येक वर्ग के सुझाव शामिल हों। इसमें महिलाओं को आर्थिक सहायता, स्वास्थ्य सेवा का विस्तार, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा, नौकरियां, शिक्षा की बेहतर व्यवस्था, यमुना की सफाई जैसे हमारे संकल्प पत्र में शामिल महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष फोकस रखा जाएगा। दिल्ली की जनता की प्राथमिकताओं का संज्ञान लेना और उसी के अनुसार बजट तैयार करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।” ईमेल आईडी और व्हाट्सऐप नंबर जारी कर मांगा सुझाव
दिल्ली की नव निर्वाचित सीएम रेखा गुप्ता ने कहा “हमारे पहले बजट में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए हमने दिल्ली की जनता से सुझाव मांगे हैं। इसके लिए एक ईमेल आईडी- viksitdelhibudget-25@delhi.gov.in और व्हाट्सऐप नंबर 9999962025 जारी किया गया है। ईमेल और व्हाट्सऐप के जरिए दिल्ली का कोई भी नागरिक अपना सुझाव दे सकता है। बजट में हम अपने सभी हितधारकों के सुझावों का ध्यान रखेंगे।”
मंत्री-विधायक भी लेंगे सुझाव, जनता से चर्चा करेगी सरकार
सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा “बजट में महिलाओं की प्राथमिकता जानने के लिए पांच मार्च को महिला संगठनों से विधानसभा परिसर में चर्चा की जाएगी। जबकि पांच मार्च की शाम को ही शिक्षा जगत के लोगों से सरकार बजट पर चर्चा करेगी। इसके अलावा 6 मार्च को दिल्ली के व्यापारियों, उद्योग संगठनों को अपने सुझावों के साथ बुलाया गया है। साथ ही 7 मार्च को दिल्ली के देहात क्षेत्र में किसानों, युवाओं और शिक्षा जगत के लोगों से मिलकर मंत्री और विधायक बजट के लिए सुझाव लेंगे। यह बजट दिल्ली की जनता का बजट होगा और हमारी कोशिश है कि उनसे जुड़े हर पहलू को देखें और सुझावों पर अमल करें। बजट पेश करने से पहले सभी लोगों से सुझाव लिया जाएगा।”