scriptपुष्कर नगर प रिषद के पूर्व एईएन को एसीबी ने किया गिरफ्तार | ajmer crime news, ajmer news | Patrika News
समाचार

पुष्कर नगर प रिषद के पूर्व एईएन को एसीबी ने किया गिरफ्तार

नगर परिषद पुष्कर में जेईएन रिश्वत कांड,
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर चौकी की कार्रवाई

अजमेरJul 03, 2025 / 02:39 am

manish Singh

पुष्कर नगर प​रिषद के पूर्व एईएन को एसीबी ने किया गिरफ्तार

पुष्कर नगर प​रिषद के पूर्व एईएन को एसीबी ने किया गिरफ्तार

अजमेर(Ajmer News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर चौकी ने पुष्कर नगर प​रिषद के कनिष्ठ अभियंता रिश्वत प्रकरण में पूर्व सहायक अभियंता मुकेश चौहान को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। चौहान एसीबी की ट्रेप की कार्रवाई से पहले रिश्वत के 50 हजार रुपए की रकम लेकर चला गया था। एसीबी चौहान को गुरूवार सुबह कोर्ट में पेश करेगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश वर्मा ने चौहान को गिरफ्तार किया है। चौहान पर पुष्कर नगर प​रिषद के जेईएन रामनिवास मीणा के 2 लाख रुपए की रिश्वत प्रकरण में लिप्तता सामने आई थी। हालांकि मीणा के ट्रेप होने से ठीक एक दिन पहले एईएन चौहान को एपीओ कर दिया गया। जेईएन मीणा ने टेंडर के बिल का भुगतान करने की एवज में ठेकेदार विष्णु गुप्ता से 2.60 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसमें 50 हजार रुपए की रकम एईएन चौहान लेकर जयपुर चला गया था।

पहले जेईएन-जमादार गिरफ्तार

एसीबी की पड़ताल में सामने आया कि 16 फरवरी को शिकायत का सत्यापन हुआ। जेईएन रामनिवास ने रुपए चचेरे भाई व जमादार महेश मीणा को दिलाए लेकिन एसीबी की भनक लगने पर महेश रिश्वत की रकम लेकर फरार हो गया था। गतदिनों महेश मीणा को भी एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन उससे रिश्वत की रकम बरामद नहीं हो सकी।

रिपोर्ट की एवज में मांगी थी रिश्वत

जेईएन रामनिवास मीणा ने ठेकेदार विष्णु गुप्ता से नगर प​रिषद में कराए काम के बिल व क्वालिटी कन्ट्रोल की रिपोर्ट के साथ फोटो पर साइन करने के बदले 2.60 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार विष्णु गुप्ता का बकाया बिल 12 लाख 33 हजार रुपए था। इसमें 8.50 लाख रुपए का भुगतान हो चुका था। शेष राशि के भुगतान के लिए मीणा ने 2 लाख रुपए बतौर कमीशन मांगे। एईएन मुकेश चौहान के लिए क्वालिटी कंट्रोल व मौके के फोटो पर साइन करने की एवज में 60 हजार रुपए की मांग की थी। ठेकेदार गुप्ता से 2.50 लाख में बातचीत हुई थी।

Hindi News / News Bulletin / पुष्कर नगर प रिषद के पूर्व एईएन को एसीबी ने किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो