थोड़ी दूरी पर पिकअप ने मार दी टक्कर
पीयूष को बाइक पर बैठाकर गणेश पेट्रोल पंप से कुछ आगे बढ़ा ही था कि कमेड़ गांव की तरफ से तेजी से आई पिकअप ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती कराया। इसके बाद परिजन पीयूष को निजी अस्पताल और फिर शुक्रवार को परिजन उसे बड़ौदा ले जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। परिजन फिर से उसे लेकर शुक्रवार की रात 10.30 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचे। शनिवार को उसका पीएम करवाया गया।