scriptधन धान्य कृषि योजना ग्रामीण समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम | बजट—2025: घरेलू तिलहन उत्पादन को बढ़ाएगा | Patrika News
समाचार

धन धान्य कृषि योजना ग्रामीण समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

बजट—2025: घरेलू तिलहन उत्पादन को बढ़ाएगा

जयपुरFeb 05, 2025 / 12:33 am

Jagmohan Sharma

बजट—2025: घरेलू तिलहन उत्पादन को बढ़ाएगा

जयपुर. हम भारत को दुनिया का खाद्यान्न भंडार बनाने की सरकार की पहल की बहुत सराहना करते हैं। 100 कम उत्पादकता वाले जिलों में 1.7 करोड़ किसानों के लिए धन धान्य कृषि योजना ग्रामीण समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कहना है धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के चेयरमैन एमेरिटस आरजी अग्रवाल का। उन्होंने कहा कि खाद्य तेल मिशन, किसानों को NAFED और NCCF जैसी एजेंसियों के साथ खरीद समझौते करने में सक्षम बनाता है, मूल्य सुरक्षा प्रदान करेगा, घरेलू तिलहन उत्पादन को बढ़ाएगा और भारत की निर्यात शक्ति को बढ़ाएगा। बढ़ती खपत से मेल खाने के लिए सब्जी उत्पादन बढ़ाने का सरकार का कदम भी सराहनीय है।
यह बजट किसानों की भावना को बढ़ावा देने वाले मेक इन इंडिया कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उच्च उपज वाले बीजों पर राष्ट्रीय मिशन, उत्पादन के बाद भंडारण की सुविधा, 7.7 करोड़ किसानों के लिए केसीसी ऋण ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख करना और बिहार में मखाना बोर्ड का निर्माण सराहनीय पहल हैं, ये कृषि उत्पादकता में सुधार और किसानों को समर्थन देने के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं। साथ ही, दालों में ‘आत्मनिर्भरता’ के लिए 6 वर्षीय मिशन की घोषणा, जिसमें तूर, उड़द और मसूर के लिए खरीद समझौते शामिल हैं, कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने और किसानों को समृद्ध बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। जबकि हमारे सामने कई सकारात्मक पहल की गई हैं, हमने सरकार से इस पर पुनर्विचार करने और आवश्यक कृषि इनपुट पर 5% जीएसटी लगाने के लिए कहा है। ये पहल हमारे आत्मनिर्भर, समृद्ध और टिकाऊ कृषि भविष्य के दृष्टिकोण के अनुरूप हैं। हम सरकार को इन दूरदर्शी निर्णयों के लिए धन्यवाद देते हैं जो कृषि विकास को बढ़ावा देंगे और भारत के आत्मनिर्भर कृषि की ओर बढ़ने के मार्ग को बढ़ावा देंगे।

Hindi News / News Bulletin / धन धान्य कृषि योजना ग्रामीण समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

ट्रेंडिंग वीडियो