तस्करी में चार जनों को दबोचा, 15.66 ग्राम चिट्टा व जीप जब्त
हनुमानगढ़. जंक्शन थाना पुलिस ने चिट्टा तस्करी में जीप सवार चार जनों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 15.66 ग्राम चिट्टा जब्त किया गया। चारों जनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया। इसकी जांच टाउन थाने के उनि गजेन्द्र शर्मा कर रहे हैं। जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि उनि सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस दल ने डीएसटी सेक्टर हनुमानगढ़ की सूचना पर बोलेरो गाड़ी आरजे 31 यूए 1939 में सवार चार जनों को पकड़ा। उनके कब्जे से 15.66 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने चिट्टा जब्त कर आरोपी प्रदीप गोदारा पुत्र जगदीशचन्द्र निवासी सेक्टर सेक्टर 12 जंक्शन, यतेन्द्र उर्फ अभिषेक पुत्र महावीर वाल्मीकि निवासी मकान संख्या 97 जीएस नगर, जंक्शन, अमन पुत्र राकेश कुमार वाल्मीकि निवासी भट्टा कॉलोनी जंक्शन तथा अमन चौहान पुत्र रतनलाल राजपूत निवासी वार्ड 13 जंक्शन को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उनि सुरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल संदीप, अमरचंद, जीतराम, बलवंत व अजायब सिंह शामिल रहे। डीएसटी सेक्टर हनुमानगढ़ की कार्रवाई में विशेष भूमिका रही।