मेडिकल कॉलेज अस्पताल में थैलेसीमिया का दूरबीन से ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने डेढ़ किलो वजन की तिल्ली पेट से बाहर किया। ऑपरेशन के बाद 28 वर्षीय युवक पूरी तरह से स्वस्थ है। सर्जरी विभाग में इससे पहले आठ अपर जीएल इंडोस्कोपी यानी दूरबीन से ऑपरेशन किए गए। लेकिन पेट से ऑपरेशन कर डेढ़ किलो की मात्रा की तिल्ली को पहली निकाला गया है। चिकित्सकों का दावा है कि इस तरह का जटिल ऑपरेशन पहली बार किया गया।
खंडवा•Feb 13, 2025 / 12:28 pm•
Rajesh Patel
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इंडोस्कोपी के जरिए थैलेसीमिया का ऑपरेशन
Hindi News / News Bulletin / मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑपरेशन : अपर जीएल इंडोस्कोपी से थैलेसीमिया का सफल ऑपरेशन, डेढ़ किलो की निकाला तिल्ली