scriptED Raid: ईडी की कार्रवाई से जमीन कारोबारियों, निवेशकों में खलबली, इधर पत्थर फेंकने वाले 20 आरोपियों पर केस | ED Raid: ED action creates panic among land traders and investors | Patrika News
भिलाई

ED Raid: ईडी की कार्रवाई से जमीन कारोबारियों, निवेशकों में खलबली, इधर पत्थर फेंकने वाले 20 आरोपियों पर केस

ED Raid: ईडी ने अलग-अलग 14 कारोबारियों के ठिकाने पर जांच की है। ईडी के छापे को लेकर दूसरे दिन भी लोगों में यह चर्चा का विषय रहा।

भिलाईMar 12, 2025 / 12:47 pm

चंदू निर्मलकर

ED raid bhilai news
ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई से, महादेव सट्टा ऐप से जुड़े लोगों के साथ ही जमीन कारोबारियों और निवेशकों में खलबली मची है। ईडी ने अलग-अलग 14 कारोबारियों के ठिकाने पर जांच की है। ईडी के छापे को लेकर दूसरे दिन भी लोगों में यह चर्चा का विषय रहा। ईडी की एक टीम ने बिल्डर और सराफा व्यापारी के यहां से रात 10 बजे तक जांच की।

ED Raid: 14 लोगों के ठिकानों पर मारी रेड

जानकारी के मुताबिक इन कारोबारियों के मोबाइल, हार्डडिस्क समेत जमीन के कई दस्तावेज ईडी अपने साथ ले गई है। जिसे तकनीकी मदद से फिल्टर किया जा रहा है। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर ईडी की टीम ने दबिश दी। साथ ही उनसे जुड़े दुर्ग, भिलाई और भिलाई तीन के 14 लोगों के ठिकानों पर भी रेड मारी। शाम सवा 6 बजे तक भूपेश बघेल के यहां जांच पूरी कर टीम निकल गई। कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू के घर पर जांच की। जानकारी के अनुसार सहेली ज्वेलर्स के यहां रात 10 बजे तक जांच की। सुनील जैन का मोबाइल ले गई। बिल्डर मनोज राजपूत के नेहरु नगर निवास के आफिस में देर रात तक जांच की।
यह भी पढ़ें

ED Raid: छापेमारी के बाद ED टीम पर हमला, कांग्रेस नेता सहित 15-20 लोगों पर केस दर्ज

ट्रांसपोर्टर ने खरीदे कई हैवी वाहन और ईडी के घेरे में आया – ईडी ने जिस ट्रांसपोर्टर संदीप सिंह के यहां छापा मारा उसने हाल ही में करीब दर्जनभर से अधिक हैवी वाहन खरीदा है। ईडी को पता चला है कि इस ट्रांसपोर्टर का संबंध चैतन्य बघेल से है। ईडी अब हैवी वाहन खरीदने के लिए आय के स्त्रोत की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक ईडी को यह भी पता चला है कि इन वाहनों को किराए पर चलाने कोे लिए एक कंपनी पर दबाव डालकर बाकायदा टेंडर निकलावाया गया है।

सन्नी अग्रवाल समेत 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

ईडी की टीम के वाहन पर पत्थरबाजी करने के मामले में पुलिस ने सन्नी अग्रवाल समेत 20 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। भिलाई तीन सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि पूर्वमुयमंत्री भूपेश बघेल के यहां से जांच कर टीम निकल रही थी, उसी समय समर्थक हल्ला करने लगे। इसी दौरान गाड़ी पर पत्थरबाजी की और सीआरपी व पुलिस के साथ खीचातानी की। गाड़ी को रोकने की कोशिश की। जिससे गाड़ी का कांच टूट गया।
भिलाई तीन थाना टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि सोमवार देर रात ईडी की तरफ से चालक रायपुर मठपुरैनी निवासी राजू धीवर ने शिकायत की। मामले में आरोपी सन्नी अग्रवाल समेत 20 लोगों के खिलाफ धारा 191(2), 190, 221, 132, 126(2) और लोक संपत्ति का नुकसान का निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले में सीसीटीवी कैमरा वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है। जिसमें आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरतारी की जाएगी।

निवेशकों की कुंडली खंगाल रही ईडी की टीम

ईडी के अधिकारी इनमें एक दूसरे से तार जोड़ रही है। टीम ने बिल्डर अजय चौहान के यहां भी दबिश दी। जानकारी के अनुसार इनसे टीम ने पूछातछ भी की। उनके घर से मोबाइल और दस्तावेज ले गई।

Hindi News / Bhilai / ED Raid: ईडी की कार्रवाई से जमीन कारोबारियों, निवेशकों में खलबली, इधर पत्थर फेंकने वाले 20 आरोपियों पर केस

ट्रेंडिंग वीडियो