scriptअदालत में रो पड़ीं रन्या, एजेंसी पर लगाया बदतमीजी का आरोप | Patrika News
समाचार

अदालत में रो पड़ीं रन्या, एजेंसी पर लगाया बदतमीजी का आरोप

तस्करी मामला: 24 तक न्यायिक हिरासत में भेजा बेंगलूरु. सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रन्या राव (33) को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। डीआरआइ ने सोमवार को रन्या को आर्थिक अपराधों के लिए विशेष अदालत के समक्ष पेश किया। डीआरआइ के और हिरासत नहीं मांगने […]

जयपुरMar 12, 2025 / 12:44 am

Nitin Kumar

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव

तस्करी मामला: 24 तक न्यायिक हिरासत में भेजा

बेंगलूरु. सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रन्या राव (33) को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। डीआरआइ ने सोमवार को रन्या को आर्थिक अपराधों के लिए विशेष अदालत के समक्ष पेश किया। डीआरआइ के और हिरासत नहीं मांगने पर अदालत ने रन्या को 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। रन्या ने डीआरआइ की हिरासत में शारीरिक यातना से इनकार किया, पर रोते हुए बदतमीजी का आरोप लगाया। डीआरआइ ने कहा कि पूरी प्रक्रिया रिकॉर्ड की गई है।
पुलिस की भूमिका की कराएंगे जांच: गृहमंत्री

रन्या राव व तस्करी का मुद्दा विधानसभा में भी उठा। भाजपा विधायकों ने मांग की कि कथित तौर पर मामले में शामिल मंत्रियों के नाम उजागर किए जाएं। सरकार को राज्य पुलिस विभाग के रन्या राव को एस्कॉर्ट देने पर जवाब देना चाहिए। इस पर गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि पुलिस विभाग की ओर से कोई चूक हुई है, तो जांच की जाएगी।
सौतेले आइपीएस पिता के खिलाफ जांच कमेटी
राज्य सरकार ने सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रन्या राव के कथित तौर पर हवाई अड्डे से बिना जांच बाहर निकलने को लेकर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) स्तर के अधिकारी के खिलाफ जांच अतिरिक्त मुख्य सचिव को सौंपी है। विधानसभा में मामला उठने के बाद जांच के आदेश दिए गए। एक जांच रन्या के सौतेले पिता व डीजीपी के. रामचंद्र राव की भूमिका की होगी तो दूसरी हवाई अड्डे पर तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी में लापरवाही की होगी।

Hindi News / News Bulletin / अदालत में रो पड़ीं रन्या, एजेंसी पर लगाया बदतमीजी का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो