scriptRSMSSB: राजस्थान पशु परिचर भर्ती में सीटों का हुआ बंपर इजाफा, जानें डिटेल्स | RSMSSB Bumper increase in seats in Rajasthan Animal Attendant Recruitment 499 seats increased | Patrika News
शिक्षा

RSMSSB: राजस्थान पशु परिचर भर्ती में सीटों का हुआ बंपर इजाफा, जानें डिटेल्स

पशुधन सहायक (लाइव स्टॉक असिस्टेंट) के पदों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। अब 2041 की बजाय 2540 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है।

जयपुरFeb 26, 2025 / 11:29 am

Anurag Animesh

RSMSSB Vacancy

RSMSSB Vacancy

RSMSSB: युवाओं के लिए एक शानदार खबर राजस्थान सरकार लेकर आई है। राजस्थान में पशुपालन विभाग की पशुपरिचर भर्ती में 499 अतिरिक्त पद जोड़े गए हैं, जिससे अब कुल रिक्तियां 6433 हो गई हैं। पहले यह संख्या 5934 थी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पदों में वृद्धि के बाद जल्द ही संशोधित नोटिफिकेशन जारी की जाएगी।
यह खबर पढ़ें:- BEd: एक वर्षीय बीएड डिग्री प्रोग्राम फिर से शुरू, पीजी के बाद एक साल का होगा बीएड, केंद्र सरकार की मंजूरी

RSMSSB Vacancy: परीक्षा और उपस्थिति


पशुपरिचर भर्ती परीक्षा दिसंबर में आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 17,63,897 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 10,52,566 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 7,11,331 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उम्मीदवारों का उपस्थिति दर लगभग 59.67% रहा था।
यह खबर पढ़ें:- REET 2025: रीट परीक्षा से पहले जान लें ये 10 जरुरी नियम, पालन नहीं करने पर परीक्षा से होंगे वंचित

Rajasthan Staff Selection Board: पशुधन सहायक भर्ती में भी बढ़ोतरी


पशुधन सहायक (लाइव स्टॉक असिस्टेंट) के पदों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। अब 2041 की बजाय 2540 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 1 मार्च 2025 तक rsmssb.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

RSMSSB: जान लें जरुरी योग्यता


शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/एग्रीकल्चर बायोलॉजी) पास होना आवश्यक है। साथ ही, लाइव स्टॉक असिस्टेंट का एक या दो साल का प्रशिक्षण प्रमाणपत्र/डिप्लोमा होना चाहिए।
आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष।
वेतन: पे मैट्रिक्स लेवल-8 के अनुसार वेतन।
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा।

Hindi News / Education News / RSMSSB: राजस्थान पशु परिचर भर्ती में सीटों का हुआ बंपर इजाफा, जानें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो