RSMSSB Vacancy: परीक्षा और उपस्थिति
पशुपरिचर भर्ती परीक्षा दिसंबर में आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 17,63,897 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 10,52,566 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 7,11,331 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उम्मीदवारों का उपस्थिति दर लगभग 59.67% रहा था।
Rajasthan Staff Selection Board: पशुधन सहायक भर्ती में भी बढ़ोतरी
पशुधन सहायक (लाइव स्टॉक असिस्टेंट) के पदों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। अब 2041 की बजाय 2540 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 1 मार्च 2025 तक rsmssb.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
RSMSSB: जान लें जरुरी योग्यता
शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/एग्रीकल्चर बायोलॉजी) पास होना आवश्यक है। साथ ही, लाइव स्टॉक असिस्टेंट का एक या दो साल का प्रशिक्षण प्रमाणपत्र/डिप्लोमा होना चाहिए।
आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष।
वेतन: पे मैट्रिक्स लेवल-8 के अनुसार वेतन।
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा।