इंडस्ट्री बेंचमार्क्स को पीछे छोड़ा: राजस्थान में निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की ग्रोथ का सबसे बड़ा इंजन रिटेल निवेशक रहे हैं।
राज्य में कंपनी की कुल औसत संपत्तियों में से 29% हिस्सा रिटेल निवेशकों से आता है, जो इंडस्ट्री एवरेज से अधिक है। मार्च 2020 से अब तक, निप्पॉन के रिटेल फोलियो में 2.5 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है। राजस्थान में यह ट्रेंड और भी मजबूत रहा है। एसआईपी, जिस पर कंपनी विशेष रूप से ध्यान केंद्रित कर रही है, में भी इंडस्ट्री की तुलना में अधिक तेजी से वृद्धि हुई है। मार्च 2025 तक, राजस्थान में निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की रिटेल मार्केट हिस्सेदारी *9.25% के राष्ट्रीय औसत से ऊपर
है, जो स्थानीय निवेशकों के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है। मार्च 2025 तक, देश का कुल एसआईपी बुक ₹3,180 करोड़ के पार चला गया है। राजस्थान भी इस दिशा में राष्ट्रीय गति के अनुरूप आगे बढ़ रहा है।
डिजिटल ट्रांजैक्शन के बढ़ते चलन के चलते, आज राजस्थान में निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के 92% निवेशक डिजिटल माध्यम से लेन-देन करते हैं—जबकि यह आंकड़ा दो साल पहले केवल 74% था। इस परिवर्तन में जयपुर रीजनल ऑफिस ने अहम भूमिका निभाई है, जिसमें ‘बिजनेस ईज़ी’, व्हाट्सएप-आधारित लेन-देन, डिजिटाइज्ड KYC और ‘इन्वेस्टमेंट कार्ट’ जैसे टूल्स अहम साबित हुए हैं। कंपनी अब सभी डिजिटल संसाधनों को क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में है, जिससे निवेश और अधिक सरल और समावेशी बन सके। जयपुर के अलावा, अजमेर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर जैसे शहरों में भी कंपनी की उपस्थिति है।