scriptjammu kashmir में अगले तीन दिन हल्की बारिश-हिमपात के आसार | There is a possibility of light rain and snowfall in Jammu and Kashmir for the next three days | Patrika News
समाचार

jammu kashmir में अगले तीन दिन हल्की बारिश-हिमपात के आसार

jammu kashmir में सर्दी का प्रकोप जारी है। इस बीच यहां फिर से बारिश और हिमपात होने के संभावना जताई जा रही है। यानी, अभी सर्दी से राहत मिलने वाली नहीं है।

जम्मूFeb 08, 2025 / 06:06 pm

Deendayal Koli

jammu kashmir10

जमी बर्फ के बीच गश्त करते भारतीय सेना जवान।

श्रीनगर. jammu kashmir में अगले तीन दिन तक तक छिटपुट हल्की बारिश और हिमपात का अनुमान है। मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि इस वर्ष सर्दी काफी असामान्य रही है। रातें सामान्य से अधिक ठंडी और दिन अप्रत्याशित रूप से गर्म हैं। सर्दियों में वर्षा की कमी भी देखी गई है। अधिकारियों ने कहा कि jammu kashmir में जनवरी में बारिश की भारी कमी देखी गई है। आंकड़ों के अनुसार एक जनवरी से 29 जनवरी तक 87 प्रतिशत से कम बारिश दर्ज की गई।

रविवार को jammu kashmir के अलग-अलग स्थानों पर हिमपात के आसार

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात के आसार हैं। दस और 11 फरवरी को मौसम थोड़ा सक्रिय हो सकता है, जिससे कश्मीर में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात का अनुमान जताया गया है। प्रदेश में 12 से 14 फरवरी तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है। हालाँकि, 15 और 16 फरवरी को आम तौर पर बादल छाए रहने और अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात का अनुमान है।

jammu kashmir में सभी मौसम केंद्रों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज

इस बीच शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात कश्मीर के लगभग सभी मौसम केंद्रों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया, जबकि कश्मीर के प्रवेश द्वार काजीगुंड और उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा में तापमान क्रमश: शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम और शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। अनंतनाग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में तापमान शून्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया, जबकि बारामूला जिले के गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में तापमान शून्य 5.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा।

Hindi News / News Bulletin / jammu kashmir में अगले तीन दिन हल्की बारिश-हिमपात के आसार

ट्रेंडिंग वीडियो