scriptहॉलीवुड का ये फेमस एक्टर आखिर बॉलीवुड में क्यों करना चाहता है काम, जानें सच्चाई? | Tom Cruise has expressed his desire to work in Bollywood | Patrika News
समाचार

हॉलीवुड का ये फेमस एक्टर आखिर बॉलीवुड में क्यों करना चाहता है काम, जानें सच्चाई?

Tom Cruise: हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज ने बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जताई है। एक्टर की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल : द फाइनल रेकनिंग’ शनिवार को भारत में रिलीज हो चुकी है।

मुंबईMay 17, 2025 / 05:49 pm

Saurabh Mall

Hollywood Superstar Tom Cruise

Hollywood Superstar Tom Cruise
Credit: Instgram

Tom Cruise Latest News: हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ शनिवार को भारत में रिलीज हो गई है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में टॉम क्रूज ने इंडियन फैंस को खास तोहफा देते हुए खुलासा किया कि उन्हें हिंदी सिनेमा (Bollywood) से गहरा लगाव है और वह एक हिंदी फिल्म में काम करना चाहते हैं।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत एक अद्भुत देश है, यहां के लोग और संस्कृति शानदार हैं। मुझे भारत से बहुत प्यार है। मेरा भारत का अनुभव मेरी यादों में बस गया है। जब मैं वहां पहुंचा, ताजमहल देखने गया और मुंबई में भी समय बिताया, मुझे हर पल बहुत अच्छी तरह याद है।

टॉम क्रूज: बॉलीवुड की फिल्में बहुत पसंद हैं …

इंटरनेशनल क्रश ने आगे कहा, “मैं भारत में जाकर वहां पर फिल्म बनाना पसंद करूंगा। मुझे बॉलीवुड फिल्में बहुत पसंद हैं। वहां की फिल्मों की खासियत भी खासा पसंद आती है। मुझे बहुत अच्छा लगता है, जब किसी सीन में कोई अचानक गाना शुरू कर देता है।”
टॉम ने बताया कि वह भारत फिर से जाने के लिए उत्साहित हैं। वहां पर उनके कई दोस्त बन चुके हैं। उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताया, “मेरी इच्छा है कि मैं बॉलीवुड शैली की फिल्म बनाऊं। मुझे बॉलीवुड फिल्में बहुत पसंद हैं। मुझे भारतीय सिनेमा के कलाकार, गायक, डांस सब पसंद हैं।”

एक्शन-थ्रिलर फिल्म है ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’

‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ भारत में अपनी निर्धारित तारीख से छह दिन पहले रिलीज हो चुकी है। पहले यह फिल्म 23 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब दर्शक इसे पहले ही सिनेमाघरों में देख पा रहे हैं। यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज की गई है।
एक्शन फिल्म में टॉम क्रूज के साथ हन्नाह वाडिंग हैम, कैटी ओ’ ब्रायन, जेनेट मैकटीर, लुसी तुलुगरजुक और ट्रैमेल टिलमैन शामिल हैं।
टॉम क्रूज अपने किरदार एथन हंट के रूप में वापस लौटे हैं। फिल्म में उनके साथ जाने-पहचाने चेहरे हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, हेनरी चेर्नी और एंजेला बैसेट भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Hindi News / News Bulletin / हॉलीवुड का ये फेमस एक्टर आखिर बॉलीवुड में क्यों करना चाहता है काम, जानें सच्चाई?

ट्रेंडिंग वीडियो