scriptसावधान! गाड़ी खराब होने पर देना होगा 20 हजार का जुर्माना, नोएडा एक्सप्रेस-वे पर जाने से पहले जान लें ये नियम | Noida Expressway Vehicle Breakdown Challan | Patrika News
नोएडा

सावधान! गाड़ी खराब होने पर देना होगा 20 हजार का जुर्माना, नोएडा एक्सप्रेस-वे पर जाने से पहले जान लें ये नियम

Noida Expressway Vehicle Breakdown Challan: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर खराब मेंटेनेंस या ओवरलोडिंग की वजह से जाम लगने पर 5000 से लेकर 20 हजार रुपये तक का जुर्माना लगेगा। यह नियम अभी कॉमर्शियल वाहनों पर लागू होगा।

नोएडाFeb 14, 2025 / 12:32 pm

Aman Pandey

Noida Expressway Vehicle Breakdown Challan: उत्तर प्रदेश के नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने नया नियम लागू किया है। अगर कोई गाड़ी अब नोएडा एक्सप्रेस-वे पर खराब हो जाती है और इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है तो पुलिस 5 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक का चालान जारी कर सकती है। साथ ही गाड़ी को जब्त भी कर सकती है।

एक्सप्रेस-वे ‘ब्रेकडाउन चालान जोन’ घोषित

दरअसल, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। पीक आवर्स में तो स्थिति और खराब रहती है। इस समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अब एक्सप्रेस-वे को ‘ब्रेकडाउन चालान जोन’ घोषित कर दिया है।

50 हजार वाहनों पर हुई कार्रवाई

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि नए नियमों को फरवरी की शुरुआत से लागू किया जा चुका है। इसके तहत पहले 10 दिन में लगभग 50 हजार वाहनों पर कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अगर किसी की गाड़ी खराब होती है और वह मदद मांगता है तो कोई चालान नहीं होगा, लेकिन गाड़ी खराब होने पर लापरवाही करने और जाम को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होने पर जुर्माना लगाया जाएगा।

Hindi News / Noida / सावधान! गाड़ी खराब होने पर देना होगा 20 हजार का जुर्माना, नोएडा एक्सप्रेस-वे पर जाने से पहले जान लें ये नियम

ट्रेंडिंग वीडियो