ओम प्रकाश राजभर ने क्या कहा ?
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पुंछ दौरे पर उत्तर प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर ने कहा, “पीड़ित परिवारों से मिलना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन देश को कठघरे में खड़ा करना? जब वह विदेश जाते हैं, तो भारत को कठघरे में खड़ा करते हैं। जिस देश में रहते हैं उसी देश की विदेश में जाकर निंदा करते हैं। यह अच्छी बात नहीं है।”
पुंछ पहुंचे राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पुंछ पहुंचे। वो पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की जा रही गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात किए। पुंछ में गीता भवन मंदिर में पूजा-अर्चना की, जो पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की गई गोलीबारी में प्रभावित हुआ था।
जिला पंचायत कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे ओपी राजभर
ओम प्रकाश राजभर के साथ-साथ जिला पंचायत कार्यालय के उद्घाटन समारोह में अनेक गणमान्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीर जवानों की स्मृति में एक शिलापट का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा सहित भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। पीएम मोदी की राजभर ने की सराहना
ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए बोले कि नरेंद्र मोदी ने पहली बार सेना को छूट दी है। इसी का नतीजा है कि भारतीय सेना पाकिस्तान के 100 किलोमीटर अंदर घुस कर मारा। विपक्ष सैन्य कार्रवाई की सुबूत मांगता था पाकिस्तान ने खुद कार्रवाई का सुबूत दे दिया है। अब विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।