scriptसचिव जी की ‘पंचायत’ ने रचा इतिहास, WAVES Summit 2025 में बनाया ये स्पेशल रिकॉर्ड | Sachiv ji has Panchayat web series created history in WAVES Summit 2025 | Patrika News
OTT

सचिव जी की ‘पंचायत’ ने रचा इतिहास, WAVES Summit 2025 में बनाया ये स्पेशल रिकॉर्ड

Panchayat Series: ‘पंचायत’ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। वेव्स समिट 2025 में इस लोकप्रिय वेब-सीरीज ने कमाल कर दिया है।

मुंबईMay 01, 2025 / 05:30 pm

Saurabh Mall

WAVES Summit 2025: Panchayat Series

WAVES Summit 2025: Panchayat Series

Waves Summit 2025: मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पहले विश्व ऑडियो विजुअल एंड मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) में सचिव जी की ‘पंचायत’ सीरीज ने झड़े गाड़ दिए हैं। जी हां ‘पंचायत’ के नाम बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। ‘पंचायत’ वेव्स समिट में शामिल होने वाली पहली सीरीज बन गई है।

तीन सीजन में मिली सफलता; चौथे सीजन का भी ऐलान

Panchayat Sachiv Ji
Panchayat Sachiv Ji
1 से 4 मई तक आयोजित वेव्स के तीसरे दिन ‘मेकिंग ऑफ पंचायत: ग्रासरूट स्टोरी टेलिंग’ सीजन का आयोजन होगा, जिसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता समेत सीरीज के एक्टर्स पंचायत की कहानी समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
तीन शानदार पड़ाव पूरा कर चुकी सीरीज में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, जितेंद्र कुमार जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। अभी तक ‘पंचायत’ के तीन सीजन आ चुके हैं। निर्माताओं ने चौथे सीजन का भी ऐलान कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वेव्स समिट 2025 का उद्घाटन

WAVES Summit 2025: PM Modi
WAVES Summit 2025: PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में पहले विश्व ऑडियो विजुअल एंड मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज यहां मुंबई में 100 से अधिक देशों के कलाकार, निवेशक और नीति निर्माता एक साथ एक ही छत के नीचे एकत्र हुए हैं। एक तरह से आज यहां वैश्विक प्रतिभा और वैश्विक रचनात्मकता के एक ईको-सिस्टम की नींव रखी जा रही है।
पीएम मोदी ने वेव्स में कहा- ”वर्ल्ड ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट यानी वेव्स.. ये सिर्फ एक ऐक्रोनिम नहीं है। ये एक वेव है- संस्कृति की, रचनात्मकता की। वेव्स एक ऐसा वैश्विक मंच है, जो आप जैसे हर कलाकार, हर निर्माता का है। जहां हर कलाकार, हर युवा एक नई योजना के साथ रचनात्मक दुनिया के साथ जुड़ेगा।”
उन्होंने कहा, ” आज 1 मई है। आज से 112 साल पहले 3 मई, 1913 को भारत में पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र रिलीज हुई थी, इसके निर्माता दादासाहेब फाल्के जी थे और कल ही उनकी जन्मजयंती थी। बीती एक सदी में भारतीय सिनेमा ने भारत को दुनिया के कोने-कोने में ले जाने में सफलता पाई है।”
बता दें इस सम्मेलन में बॉलीवुड के कई सितारे भाग लिए इसमें शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, आमिर खान से लेकर दीपिका पादुकोण जैसे नाम शामिल हैं।

Hindi News / Entertainment / OTT News / सचिव जी की ‘पंचायत’ ने रचा इतिहास, WAVES Summit 2025 में बनाया ये स्पेशल रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो