scriptआरजे महवेश और युजवेंद्र चहल लंदन में दिखें क्वालिटी टाइम करते, फैंस ने कहा- अगर ये सिर्फ दोस्ती है तो… | RJ Mahvesh and Yuzvendra Chahal were seen spending quality time in London, fans said | Patrika News
OTT

आरजे महवेश और युजवेंद्र चहल लंदन में दिखें क्वालिटी टाइम करते, फैंस ने कहा- अगर ये सिर्फ दोस्ती है तो…

RJ Mahvesh and Yuzvendra Chahal: क्रिकेट टीम के फेमस स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों क्रिकेट मैदान से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। जिसमें चहल और महवश के बीच की कैमस्ट्री…

मुंबईJul 20, 2025 / 03:27 pm

Shiwani Mishra

आरजे महवेश और युजवेंद्र चहल लंदन में दिखें क्वालिटी टाइम करते, फैंस ने कहा- अगर ये सिर्फ दोस्ती है तो...

रचनात्मक

RJ Mahvesh and Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के फेमस स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों क्रिकेट मैदान से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं और इस चर्चा का वजह हैं रेडियो की दुनिया की मशहूर आवाज आरजे महवेश। साथ ही इन दोनो का लंदन की गलियों में घुमते हुए कुछ वीडियोज़ और इंस्टाग्राम पोस्ट ने फैंस के बीच एक सवाल खड़ा कर दिया है। जिसमें चहल और महवेश के बीच की कैमस्ट्री का फैंस एक बार फिर कयास लगाते नजर आ रहे है।

फैंस ने कहा- अगर ये सिर्फ दोस्ती है तो…

बता दें कि एक इंस्टाग्राम फैंन पेज @travelshotsbyanna द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में दोनों को लंदन की सड़कों पर साथ घूमते, हंसते और मस्ती कैप्चर किया है। दरअसल खास बात ये थी कि दोनों कैमरे की परवाह किए बिना काफी सहज नजर आ रहे थे। इस पर दूसरे फैंस ने कमेंट कर कहा कि ‘ये भई बात, अगर ये ‘सिर्फ दोस्ती’ है, तो ऐसी दोस्ती हर कोई चाहता है, सबको जीना है’। बता दें कि शेयर की गई कुछ तस्वीरों की बैकग्राउंड भी एक जैसी ही है।
RJ Mahvesh and Yuzvendra Chahal
जिसमें इसे ‘सिर्फ दोस्ती’ वाली कहानी में थोड़ा और ट्विस्ट ला दिया है। जिसमें आरजे महवेश ने भी चहल के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘आखिरकार यूके में बिना नकली एक्सेंट वाले किसी भारतीय चेहरे के साथ शूट कर लिया है।’ उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी लिखा कि किसी ने चहल से उनके स्किनकेयर रूटीन के बारे में पूछा था जिस पर युजी शर्मा गए थे।

इंस्टा स्टोरीज़ और पब्लिक अपीयरेंस पर टिकी फैंस की नजर

दरअसल नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहे ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में जब चहल मेहमान बनकर पहुंचे। तो कॉमेडियन कीकू शारदा ने उनसे चुटकी लेते हुए पूछा, “कौन है वो लड़की?” इस पर चहल ने सिर्फ मुस्कुराते रहे। इस बयान के बाद तो सोशल मीडिया पर मानो पुष्टि हो गई कि बात महवश की ही हो रही है। साथ ही दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिसियल ऐलान नहीं की है। लेकिन फैंस की नजरें अब भी उनकी इंस्टा स्टोरीज़ और पब्लिक अपीयरेंस पर टिकी हुई हैं।

Hindi News / Entertainment / OTT News / आरजे महवेश और युजवेंद्र चहल लंदन में दिखें क्वालिटी टाइम करते, फैंस ने कहा- अगर ये सिर्फ दोस्ती है तो…

ट्रेंडिंग वीडियो