scriptYuzvendra Chahal से तलाक के बाद आया धनश्री वर्मा का नया गाना, दिखा धोखा और दर्द, लोग बोले- आपबीती.. | Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorce song-dekha-ji-dekha-maine fans react | Patrika News
OTT

Yuzvendra Chahal से तलाक के बाद आया धनश्री वर्मा का नया गाना, दिखा धोखा और दर्द, लोग बोले- आपबीती..

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorce: धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक हो चुका है। आज ही कोर्ट ने इनके तलाक पर मुहर लगाई। इसी बीच धनश्री का नया गाना भी रिलीज हो गया। इसमें धोखे और दर्द की बात कही गई है।

मुंबईMar 20, 2025 / 03:16 pm

Jaiprakash Gupta

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorce song-dekha-ji-dekha-maine fans react

Dhanashree Verma

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorce: डांसर और कोरियोग्राफर Dhanashree Verma और Yuzvendra Chahal की शादीशुदा जिंदगी लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। दोनों के तलाक की खबरें लंबे अरसे से आ रही थीं।

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र का हुआ तलाक

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorce
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र
आज उनका डिवोर्स फाइनल भी हो गया। इसी के साथ ही धनश्री का नया गाना ‘देखा जी देखा मैंने’ रिलीज हो गया। इस गाने में धोखे और दर्द को दिखाया गया है, जिसे देखकर फैंस को चहल की याद आ रही है।

धनश्री वर्मा का नया गाना

धनश्री वर्मा इस गाने में इश्वाक सिंह के साथ नजर आ रही हैं। गाने को ज्योति नूरन ने गाया है। गाने की लंबाई 3 मिनट 48 सेकंड है। इसके वीडियो में दिखाया गया है कि धनश्री और इश्वाक शादीशुदा कपल होते हैं, लेकिन पति धोखा दे देता है। इसके बाद धनश्री अपने दिल का दर्द बयां करती हैं और उसे छोड़कर चली जाती हैं।

फैंस ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं

गाने की रिलीज के कुछ ही देर में लाखों व्यूज हो चुके हैं और ये तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इसे युजवेंद्र चहल से जोड़ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यूजी भाई की लाइफ पर बायोपिक बना दी धनश्री मैम ने।” दूसरे ने लिखा- “आज ही तलाक की सुनवाई है और आज ही ये गाना! क्या टाइमिंग है!” कुछ यूजर्स ने इसे 4.75 करोड़ वर्थ सॉन्ग बताया। कुछ ने इसे आपबीती बताया है।
यह भी पढ़ें

Amitabh Bachchan ने उत्तराधिकारी को लेकर किया पोस्ट, लोग Grok से पूछने लगे सवाल

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorce
फैंस की प्रतिक्रियाएं

युजवेंद्र चहल का नाम RJ Mahvash के साथ जुड़ा?

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरों के बीच चहल का नाम RJ Mahvash से जोड़ा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों रिलेशनशिप में बताए जा रहे हैं। दोनों को कई बार साथ स्पॉट किया गया है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Yuzvendra Chahal से तलाक के बाद आया धनश्री वर्मा का नया गाना, दिखा धोखा और दर्द, लोग बोले- आपबीती..

ट्रेंडिंग वीडियो