पाली वन विभाग के रेंजर प्रकाश कुमार पटेल ने बताया कि सरदारसमंद ग्राम स्थित बांध क्षेत्र के समीप शुक्रवार को मृत हिरण पड़ा मिला। किन्ही अज्ञात शिकारियों ने हिरण का शिकार कर फरार हो गए। हिरण के पैर कटे मिले तथा लहूलुहान स्थिति में पाया। घटना को लेकर विश्नोई समाज में आक्रोश पनप गया। विश्नोई समाज टाइगर फोर्स मौके पर पहुंची तथा अज्ञात शिकारियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
जोधपुर वन विभाग, पाली वन विभाग टीम व शिवपुरा पुलिस थानाधिकारी देवेंद्रसिंह, एएसआई पुखाराम मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम मृत हिरण को लेकर पाली पहुंची जहां पशु चिकित्सकों की टीम गठित कर मृत हिरण का अंत्य परीक्षण करवाया जाएगा। शिवपुरा सरपंच प्रतिनिधि नेमाराम के अनुसार उक्त घटना को लेकर विश्नोई समाज में रोष है।
ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर अज्ञात शिकारियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं। आए दिन शिकारियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है।