scriptराजस्थान में यहां हिरण के सींग और पैर कटे मिलने से विश्नोई समाज में उपजा आक्रोश, रखी ये मांग | Vishnoi Community Got Angry After Finding Dead Deer's Horns And Legs Cut In Rajasthan Sardar Samand Dam Border | Patrika News
पाली

राजस्थान में यहां हिरण के सींग और पैर कटे मिलने से विश्नोई समाज में उपजा आक्रोश, रखी ये मांग

अज्ञात शिकारियों ने हिरण का शिकार कर फरार हो गए। हिरण के पैर कटे मिले तथा लहूलुहान स्थिति में पाया। घटना को लेकर विश्नोई समाज में आक्रोश पनप गया।

पालीMar 29, 2025 / 02:34 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: सरदारसमंद बांध सरहद में एक हिरण का शव मिला है। जिसके पैर कटे हुए व सींग दिखाई नहीं दे रहे है। ग्रामीणों ने मृत हिरण को देख वन विभाग अधिकारियों व शिवपुरा पुलिस को सूचना दी है।
पाली वन विभाग के रेंजर प्रकाश कुमार पटेल ने बताया कि सरदारसमंद ग्राम स्थित बांध क्षेत्र के समीप शुक्रवार को मृत हिरण पड़ा मिला। किन्ही अज्ञात शिकारियों ने हिरण का शिकार कर फरार हो गए। हिरण के पैर कटे मिले तथा लहूलुहान स्थिति में पाया। घटना को लेकर विश्नोई समाज में आक्रोश पनप गया। विश्नोई समाज टाइगर फोर्स मौके पर पहुंची तथा अज्ञात शिकारियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
यह भी पढ़ें

जयपुर में तेजाजी की मूर्ति तोड़े जाने पर भड़के हनुमान बेनीवाल, SP ने प्रदर्शनारियों को दी ये चेतावनी

जोधपुर वन विभाग, पाली वन विभाग टीम व शिवपुरा पुलिस थानाधिकारी देवेंद्रसिंह, एएसआई पुखाराम मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम मृत हिरण को लेकर पाली पहुंची जहां पशु चिकित्सकों की टीम गठित कर मृत हिरण का अंत्य परीक्षण करवाया जाएगा। शिवपुरा सरपंच प्रतिनिधि नेमाराम के अनुसार उक्त घटना को लेकर विश्नोई समाज में रोष है।
ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर अज्ञात शिकारियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं। आए दिन शिकारियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है।

यह भी पढ़ें

इतना बिजली का बिल बकाया है तो कटेगा कनेक्शन, अप्रैल से सब्सिडी भी नहीं मिलेगी, विद्युत विभाग की चेतावनी

Hindi News / Pali / राजस्थान में यहां हिरण के सींग और पैर कटे मिलने से विश्नोई समाज में उपजा आक्रोश, रखी ये मांग

ट्रेंडिंग वीडियो