मंदिर परिसर और प्रवेश द्वार का होगा नवीनीकरण
मंदिर के दोनों प्रवेश द्वारों का रिनोवेशन कर उन्हें भव्य और आकर्षक रूप दिया जाएगा। इनमें से एक ओर क्लासिकल आयरन गेट स्थापित किया जाएगा। मंदिर परिसर में स्थित दोनों कुओं को भी सुंदर और आकर्षक रूप दिया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर के ठीक सामने वेटिंग एरिया का निर्माण कराया जाएगा, जहां श्रद्धालु आराम से बैठ सकें। इस क्षेत्र को हरे-भरे पौधों से सुसज्जित किया जाएगा। मंच और मंदिर के बीच के रास्ते तथा चबूतरे का भी नवीनीकरण कराया जाएगा। परिक्रमा पथ का होगा सौंदर्यीकरण
भगवान जुगल किशोर मंदिर के परिक्रमा पथ को भी भव्य रूप दिया जाएगा। परिक्रमा पथ के फ्लोरिंग के टाइल्स बदले जाएंगे, मंदिर के चारों ओर रैलिंग लगाई जाएगी, और बाउंड्री वॉल का भी संपूर्ण नवीनीकरण किया जाएगा।
मंदिर पहुंच मार्ग होंगे विस्तृत और भव्य
भगवान जुगल किशोर सरकार लोक के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है। जल्द ही निविदा प्रकाशित कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। मंदिर परिसर के अंदर की ओर, पुलिस चौकी की तरफ बाउंड्री में भगवान जुगल किशोर और राधारानी के चित्र उकेरे जाएंगे और इन्हें विशेष लाइटिंग से आकर्षक रूप दिया जाएगा।
पंचम सिंह चौराहा पर बनेगा भव्य प्रवेश द्वार
मंदिर पहुंच मार्ग के चौड़ीकरण के साथ-साथ पंचम सिंह चौराहा में एक विशाल प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा। इस द्वार में दोनों ओर गुंबद होंगे और इसे विशेष लाइटिंग से सजाया जाएगा। मंदिर की ओर जाने वाले इन तीनों रास्तों का होगा विस्तार
- बड़ा बाजार से जुगल किशोर मंदिर
- पंचम सिंह चौराहा से जुगल किशोर मंदिर
- चित्रगुप्त मंदिर से जुगल किशोर मंदिर
मंदिर मार्गों को 7.50 मीटर चौड़ा किया जाएगा, जिसमें फुटपाथ और यूटिलिटी एरिया भी शामिल रहेगा ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई कठिनाई न हो। इसके लिए तीनों मार्गों से अतिक्रमण हटाने की आवश्यकता होगी।
मदिर मार्ग पर होगा फूड जोन
मंदिर मार्ग में लगने वाली सब्जी और फल की दुकानों को व्यवस्थित किया जाएगा। मंदिर के आसपास फूड जोन स्थापित किए जाएंगे, जहां सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को उचित स्थान मिलेगा। इससे यातायात बाधित नहीं होगा और सड़क पर दुकानें नहीं लगेंगी।
पुजारी कक्ष और रसोई का नवीनीकरण
भगवान जुगल किशोर मंदिर के पुजारी कक्ष और भगवान की रसोई का आधुनिकीकरण किया जाएगा। रसोई को नवीनतम सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसमें ज्वाइंटलेस फिनिशिंग होगी ताकि भगवान को अर्पित होने वाले भोग की शुद्धता बनी रहे और किसी भी प्रकार की अशुद्धि की आशंका न रहे। स्थानीय लोगों को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर
भगवान जुगल किशोर सरकार लोक के निर्माण के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आएंगे, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी और स्थानीय लोगों को इस विकास परियोजना से सीधा लाभ मिलेगा।
- मंदिर के सामने बनेगा तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स
- भगवान जुगल किशोर मंदिर के ठीक सामने एक आधुनिक तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा।
- ग्राउंड फ्लोर में चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग और बाहरी हिस्से में दुकानें होंगी।
- पहले फ्लोर पर एक मल्टीपरपज हॉल होगा।
- दूसरे फ्लोर में दो हिस्सों में विभाजित आठ कमरे बनाए जाएंगे।
बिजली और ड्रेनेज सिस्टम होगा भूमिगत
मंदिर क्षेत्र की बिजली और ड्रेनेज प्रणाली को आधुनिक रूप से भूमिगत किया जाएगा। सड़क के दोनों ओर 15 मीटर तक का क्षेत्र इन सुविधाओं के लिए समर्पित रहेगा। बिजली और ड्रेनेज सिस्टम के लिए अलग-अलग वायरिंग की जाएगी, जो पूरी तरह से भूमिगत होगी।
घोषणा के एक साल बाद स्वीकृति
22 मई 2023 को पन्ना गौरव दिवस के अवसर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराजा छत्रसाल की जयंती पर भगवान जुगल किशोर सरकार लोक निर्माण की घोषणा की थी। इसके बाद डीपीआर बनाने का काम आरंभ हुआ था, लेकिन इसे स्वीकृति मिलने में एक वर्ष से अधिक का समय लग गया।