दरअसल, विधायक के द्वारा विधानसभा में इस मुद्दे को 20 मार्च को उठाया गया था। उन्होंने कहा था कि टाइगर रिजर्व में विधानसभा की करीब 7 हजार हेक्टेयर जमीन आती है। जिसमें जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा था कि इससे 15 गांव प्रभावित हो सकते है। लगातार बढ़ते दबाव के कारण मंत्री को मांग मांगनी पड़ी। जिसके चलते अब पहाड़ीखेड़ा और पन्ना नगर में सर्वे का काम किया जाएगा।
इन जिलों को होगा केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट से फायदा
केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट से मध्यप्रदेश के 10 जिलों छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, शिवपुरी, दतिया, रायसेन, विदिशा और सागर के किसानों को बड़ा फायदा होगा। जिससे 44 लाख किसान परिवार लाभान्वित होंगे। साथ ही उत्तर प्रदेश के 21 लाख आबादी को पानी की सुविधा मिलेगी। केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत 221 किलोमीटर लंबी नहर बनाई जाएगी। जिसमें दो किलोमीटर की सुरंग भी होगी। जिससे सूखे पड़े चार हजार तालाबों में पानी आ जाएगा। साथ ही छतरपुर जिले 3 लाख 11 हजार 151 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होगी।