मेरठ नीले ड्रमकांड के बाद खौफ में पति, बोला- मेरी बीवी के तो 4 बॉयफ्रेंड हैं…
मजदूर रामाधीन ने दोनों हीरों को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। हीरा कार्यालय के मुताबिक दोनों हीरे जेम्स क्वालिटी के है। हीरो को जांच के बाद उन्हें जमा कर लिया गया है और आगामी नीलामी में उन्हें रखा जाएगा। हीरा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2025 से 28 मार्च तक जिले की खदानों में तीन माह में कुल 10 हीरे मिले हैं। जिनका कुल वजन 26 कैरेट 72 सेंट बताया जा रहा है। सभी हीरे हीरा कार्यालय में जमा किये गए हैं।