होली के जश्न में शराब बनी खूनी संघर्ष की वजह
घटना पन्ना कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सरकोहा की है। जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय गोविंद कुशवाहा अपने दो साथियों ठाकुरदीन और सुरेंद्र के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात पर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। आरोप है कि ठाकुरदीन और सुरेंद्र ने गोविंद पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी नाक काट दी। गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर
आसपास के लोगों ने किसी तरह झगड़ा शांत कराया और तुरंत घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता के अनुसार, छुरे का वार नाक के अंदर तक गहरा लगा, जिससे होंठ भी कट गए। हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद गोविंद को मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर किया गया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।