Pradhan Mantri Kisan Samman Yojana में गलती भारी पड़ रही है। Patrika
अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। बिहार सरकार ने साफ किया है कि PM Kisan Samman Nidhi Yojna के तहत आवेदन करने वाले किसानों को अपना नाम अंग्रेजी (ENGLISH) में भरना अनिवार्य है। अगर आपने नाम हिंदी में लिखा है तो आपका आवेदन कैंसिल कर दिया जाएगा और PM Kisan की 20वीं किस्त की रकम ट्रांसफर नहीं होगी। ऐसे जो भी गलत आवेदन मिले थे, उन्हें कैंसिल कर दिया गया है। बता दें कि बिहार में करीब 76 लाख किसान PM Kisan Beneficiary list में शामिल हैं।
बिहार सरकार की वेबसाइट पर यह भी साफ-साफ लिखा गया है कि 13 अंकों की किसान पंजीकरण संख्या सही-सही भरें। जमीन के ब्योरे में वही नाम दर्ज करें, जो राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है। अगर जमाबंदी आवेदक के नाम से नहीं मिलती है, तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। PM Kisan Bihar की साइट पर यह भी लिखा है कि परिवार के किसी अन्य सदस्य ने अगर पहले से योजना का फायदा ले रखा है, तो दोबारा आवेदन न करें। आवेदन से पहले पात्रता और दिशा-निर्देश जरूर पढ़ें ताकि कोई गलती न हो। ये दिशा-निर्देश https://dbtagriculture.bihar.gov.in पोर्टल पर FAQs में मिल जाएंगे।
क्या गलती कर रहे किसान
1- किसान का नाम केवल हिंदी में भरा गया तो इसे अंग्रेजी में संशोधित करें। 2- आवेदन व बैंक खाते में दर्ज नामों में अंतर है तो बैंक जाकर नाम में सुधार करवाएं।
3- IFSC कोड या खाता नंबर में गलती है तो विवरण दर्ज करते समय सावधानी बरतें। 4- संयुक्त खाता संख्या (Joint Account) दर्ज न करें। 5- गांव के नाम में गलती है तो राजस्व रिकॉर्ड से मिलान करें।
गलतियों में सुधार के लिए Aadhaar Biometric Verification अनिवार्य
वेबसाइट के मुताबिक इन सभी गलतियों में सुधार के लिए Aadhaar Biometric Verification अनिवार्य है। इसके लिए किसान निकटतम CSC/ वसुधा / सहज केंद्र से संपर्क कर सकते हैं और आधार सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अपनी अगली किस्त पाने के लिए जल्द ही सभी विवरणों की जांच कर लें और जरूरी सुधार करवाएं। एक छोटी सी लापरवाही से आपकी किस्त अटक सकती है, इसलिए समय रहतें इसे सुधार लें।