scriptप्रतापगढ़ में बेकाबू डंपर की टक्कर से दो राहगीरों की मौत, पांच घायल | Pratapgarh: Two pedestrians killed and five injured in Pratapgarh after being hit by an uncontrolled dumper | Patrika News
प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ में बेकाबू डंपर की टक्कर से दो राहगीरों की मौत, पांच घायल

Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिले में लखनऊ-वाराप्रतापगढ़ जिले में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर एक बेकाबू डंपर की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

प्रतापगढ़Mar 25, 2025 / 11:50 pm

Krishna Rai

Pratapgarh: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर एक बेकाबू डंपर की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। यह हादसा रानीगंज कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर पावर हाउस के पास हुआ, जब तेज रफ्तार डंपर ने दुकान पर सामान खरीद रहे दो राहगीरों को टक्कर मार दी। इसके बाद डंपर ने एक ई रिक्शा को भी टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को सूचित करने पर मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को रानीगंज ट्रामा सेंटर भेजा और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपी डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
यह घटना क्षेत्रीय लोगों और व्यापारियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है, खासकर हाइवे पर बढ़ते हादसों को देखते हुए।

Hindi News / Pratapgarh / प्रतापगढ़ में बेकाबू डंपर की टक्कर से दो राहगीरों की मौत, पांच घायल

ट्रेंडिंग वीडियो