scriptयूपी में शुरू हुआ गर्मी का कहर, कई जिलों में बने लू जैसे हालात  | Patrika News
प्रयागराज

यूपी में शुरू हुआ गर्मी का कहर, कई जिलों में बने लू जैसे हालात 

उत्तर प्रदेश में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मार्च में ही तापमान मई जैसी गर्मी का एहसास करा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है, जिससे लू जैसे हालात बन गए हैं।

प्रयागराजMar 27, 2025 / 09:49 pm

Prateek Pandey

weather update news
हालांकि पछुआ हवाओं के प्रभाव से अगले दो दिनों तक हल्की राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन इसके बाद गर्मी दोबारा तेज हो जाएगी।

गर्मी के चलते बेहाल हो रहे लोग

बृहस्पतिवार को राज्य के दक्षिणी हिस्सों सहित प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और बुंदेलखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिला। धूप इतनी तीखी थी कि लोग घरों में ही रहने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं पछुआ हवाओं ने भी अपनी रफ्तार पकड़ ली जिससे दोपहर के समय मौसम और अधिक शुष्क और गर्म हो गया।

तेज पछुआ हवाओं का प्रभाव

मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को पछुआ हवाएं 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। इससे पहले बुधवार को कई जिलों में जैसे कानपुर, झांसी, प्रयागराज और हमीरपुर में इस सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। इन शहरों में तापमान तकरीबन 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया जिससे लू जैसी स्थिति बन गई।
यह भी पढ़ें

मथुरा में राजस्व टीम पर हमला, लेखपाल-निरीक्षक को दाैड़ा-दाैड़ाकर पीटा, जानिए क्यों हुआ विवाद

दो दिन मिल सकती है थोड़ी राहत

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 28 मार्च से पछुआ हवाओं की गति और तेज हो सकती है, जिससे तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है। इस वजह से दो से तीन दिन तक लोगों को थोड़ी राहत महसूस होगी, लेकिन यह राहत अस्थायी होगी। इसके बाद गर्मी फिर से तेज हो जाएगी।
up news

अप्रैल की शुरुआत भीषण गर्मी के साथ

मौसम विभाग का अनुमान है कि अप्रैल का आगाज झुलसाने वाली धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों के साथ होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार गर्मी अपेक्षाकृत ज्यादा पड़ सकती है और आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और लू से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।

Hindi News / Prayagraj / यूपी में शुरू हुआ गर्मी का कहर, कई जिलों में बने लू जैसे हालात 

ट्रेंडिंग वीडियो